Indian stock market timing kya hai?-what is stock market timing in India?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की (indian stock market timing kya hai?-what is stock market timing in india?)भारत में स्टॉक मार्किट कब बंद होता है और कब खुलता है आज में आपको पूरी जानकारी के साथ बताऊगा की की मार्किट कब खुला रहता है और कब बंद होता है 

शेयर बाज़र सप्ताह में कितने दिन खुला रहता हैभारत में शेयर बाज़र सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही खुला रहता है भारतीय शेयर बाज़र सोमवार से शुक्रवार तक ही खुला रहता है 

 क्या स्टॉक मार्किट शनिवार और रविवार को खुलता है 

 शेयर बाज़र बंद कितने दिन रहता है

 शेयर बाज़र स्पताह में सिर्फ 2 ही दिन बंद रहता है यह शनीवार और रविवार को बंद रहता है इसके अलावा शेयर बाज़र साल में कुछ और दिन भी बंद रहता है तो अगर आप जानना चाहते की शेयर मार्किट में और किस-किस दिन अवकाश रहता है तो आप हमारे ब्लॉग पर इसके बारे में जान सकते इसके बारे में मेने डिटेल बताया है

अब बात करते शेयर बाज़र एक पुरे दिन कब खुलता और कब बंद होता

 स्टॉक मार्किट में समय सारणी को इन सत्रों में विभाजित किया गया है

 

 शेयर बाज़र कब और किस समय पर खुलता है?Indian stock market timing kya hai

जैसा की आप जानते है की भारतीय शेयर बाजार में दो स्टॉक एक्सचेंज है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज {bse}और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज {nse} इन दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज के खुलने का समय एक ही है भारतीय शेयर बाजर सुबह 9. 15 बजे खुलते है और दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर बंद होता है 

जबकि कमोडिटी बाज़र में MCX और NCDEX सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10 बजे खुलते है लेकिन रात 11 बजकेर 30 मिनट तक चालू रहते है 

commodity {सोना, चांदी, मैटल ,एनेर्जी और एग्रिकल्चर }आदि प्रोडक्ट की खरीद के लिए दो प्रमुख और बड़े स्टॉक एक्सचेंज है 

MCX और NCDEX क्या होते है ? What are MCX and NCDEX? 

MCX क्या होता है? What is MCX?

MCX का मतलब द मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया { The Multi Commodity Exchange of India Limtied }होता है 

NCDEX क्या होता है? What is NCDEX?

NCMEX का मतलब नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज लिमिटेड {The National Commodity And Exchange Limtied }होता है

NSE और BSE में छूटीया के प्रकार ?

भारतीय स्टॉक मार्किट में दो प्रकार की छुटी होती है

1 ट्रेडिंग और कलियरीग दोनों ही बंद रहते है 

2 ट्रेडिंग चालू रहते है लेकिन सेटेलमेंट बंद रहता है जैसे।….

मुहर्त ट्रेडिंग Muhurt Trading

 जैसा की आपको पता है की स्टॉक मार्किट राष्ट्रीय छूटी पर बंद रहता है लेकिन दिवाली केत्यौहार पर दिन में दो घंटे के लिए खुला रहता है जिसे महूर्त ट्रेडिंग कहाँ जाता है इस दिन स्टॉक मार्किट कुछ घंटो के लिए खुला रहता है और बाद में बंद हो जाता है इस दिन का समय स्टॉक एक्सचेंज पहले से ही निर्धारित कर लेते है

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम स्टॉक मार्किट में समय के बारे में जाना आशा करता हु की आपको पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर करे और कमेंट जरूर करे अगर शेयर मार्किट से रिलेटेड को भी सवाल आप पूछ सकते है

 

Leave a Comment