stock marke news : RBI Monetary policy

आज stock market मे फिर से एक बार तेजी देखने को मिली जिसके कारण शेयर मार्केट आज हरे निशान के साथ बंद हुआ

आज सेंसेक्स ओर निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ कारोबार करते हुए नजर आए जिसके कारण लगभग सभी दिग्गज कंपनियों मे आज तेजी देखने को मिली 

सेंसेक्स आज 412 अंक की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है ओर निफ्टी 50 भी 145 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रही है

इसके साथ ही सेंसेक्स मिडकेप 233 अंक सेंसेक्स समालकेप 291 अंक ओर बैंक निफ्टी मे 203 अंक की तेजी देखने को मिली

 RBI Monetary policy: RBI की मौद्रिक नीति

RBI की मौद्रिक नीति: आरबीआई ने FY23 के लिए GDP ग्रोथ प्रोजेक्शन पहले के 7.8% से घटाकर उसे 7.2% कर दिया गया है 

फरवरी में महंगाई पहले ही 8 महीने के उच्च स्तर 6.07 फीसदी तक पहुंच चुकी है आरबीआई मौद्रिक नीति: मार्च 2022 तिमाही में विकास दर 16.2 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत होगी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद के विकास अनुमान को संशोधित कर 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया,   

आरबीआई बैंक गवर्नर : शक्तिकान्त दास ने कहा की  "2022-23 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि अब 7.2 प्रतिशत पर

दास ने कहा कि फरवरी में पिछली बैठक के बाद से, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भू-राजनीतिक तनाव में तेज वृद्धि से ओमाइक्रोन लहर के उतार-चढ़ाव के अपेक्षित सकारात्मक लाभ की भरपाई की गई है