Best 10 stock broker in India 2021

 

10 TEN STOCK BROKER

हेलो दोस्तों स्वागत आपका मेरे ब्लॉग पर आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे (stock broker in India ) आज के स्टॉक मार्किट के ब्रोकरस के बारे में बताउंगा और आज में आपको बताऊंगा Stock broker kya hai  के  बारे में और साथ ही Top 10 stock brokers in india जानेगे इस पोस्ट के माध्यम से चलिए सुरु करते है

stock broker क्या होता है ? what is a stock broker?

शेयर मार्किट में स्टॉक ब्रोकर एक ऐसी कंपनी या संस्था या एक ऐसा व्यक्ति होता है जो शेयर मार्किटकिसी दूसरे व्यक्ति के लिए शेयरो को खरीदता है और बेचता है और यह सब करने के लिए स्टॉक ब्रोकर उस व्यक्ति से कमीशन लेता है स्टॉक ब्रोकर एक ऐसा जरिया होता है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्टॉक मार्किट में या स्टॉक एक्सचेंज में किसी भी कंपनी के शेयरो को खरीद सकता है और बेच सकता है

इसे आसान भाषा में समझते है कोई भी व्यक्ति अगर किसी कंपनी में निवेश करना चाहता है तो वो सीधे जाकर तो उस कंपनी की शेयर या हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता इसलिये उसको उन ब्रोकरों या दलालो के पास जाना पड़ेगा जो शेयर बाज़र में स्टॉक एक्सचेन्जो से जुड़े हुए है इनका काम यह होता है की कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी में निवेश करना चाहता है

मतलब उस कंपनी के शेयरो को खरीदना या बेचना चाहता है तो वो ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज nse या bse को बताते है और उस कंपनी में ऑडर बुक करते है और हमे उसकी डिलेवरी देते है और बदले में हम इस काम के लिए हम उन्हें कमीशन देते है वो स्टॉक ब्रोकर कहलाते है

स्टॉक ब्रॉकर के कितने प्रकार के होते है   What are the types of a stock broker in India ?

ये दो प्रकार के होते है   There are two types stock broker in India

1. फुल सर्विस ब्रोकर -Full-Service Broker –

ये वो स्टॉक ब्रोकर होते है जो अपने क्लाइंट को सभी सुविधाएँ प्रदान करते है जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर ये सिर्फ अपने क्लाइंट को buy या sell जैसी सुविधाएं प्रदान नहीं करते है ये अपने निवेशको और ट्रेडर्स को वो सभी सुविधाएं देते है जो उसके लिए लाभदायक होती है जैसे।…..

ये अपने निवेशकों को स्टॉक advise देते है की कौनसा शेयर खरीदना चाहिए किस कंपनी के शेयर खरीदने है और कितने खरीदने है और उन शेयरो को कब बेचना है और किस समय पर खरीदना और बेचना है

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट की भी सुविधा प्रदान करते है

ये स्टॉक ब्रोकर अपने निवेशकों को फ़ोन पर या ऑनलाइन सेवा के जरिये शेयर खरीदने और बेचने की भी सुविधा प्रदान करते है

ये स्टॉक ब्रोकर अपने निवेशको की पैसो में भी मदद करते है अगर किसी व्यक्ति के पास शेयर खरीदते समय पैसे कम पड़ जाते है तो ये अपने निवेशकों की वो मदद भी करते है

अगर किसी कंपनी के आईपीओ को खरीदना  है तो ये एक अच्छा आईपीओ ढूढने में मदद करते है

लेकिन ये स्टॉक ब्रोकर महंगे होते है

2. डिस्काउंट सर्विस ब्रोकर -Discount Service Broker

जैसे की आपको नाम से ही पता लग गया होगा ये वो स्टॉक ब्रोकर है  जो आपको ऐसी कोई भी सुविधा प्रदान नहीं करते है

ये स्टॉक ब्रोकर आपको सिर्फ शेयर मार्किट में buy और sell की सुविधा देते है और बदले में अपना कमीशन लेते है इनका कमीशम रेट बहुत ही कम होता है ये अपने निवेशकों से ज्यादा पैसे नहीं लेते है

और ये ना अन्य किसी भी प्रकार की सुविधा या मदद करते है इसमें आपको कोई भी किसी भी प्रकार की advise नहीं देता है इसमे आपको किसी भी कंपनी के बारे में नही बताया जाता है आपको खुद को ही कंपनी ढुढनी पड़ती है

इसमें आपको कंपनी को खुद anylise करना पड़ता है

पोर्टफोलियो मैनजमेंट आपको करना पड़ेगा

ये आपकी पैसे के मामले में कोई मदद नहीं करते है

स्टॉक ब्रोकर काम कैसे करते है

एक स्टॉक ब्रोकर का मुख्यत यह काम होता है की वह अपने निवेशकों को स्टॉक एक्सचेंज से शेयरो के आर्डर और डिलवेरी करवाना है यह स्टॉक ब्रोकर हमे एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल के देते है और हम उस अकाउंट के जरिये किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है और बेचते है इस प्रकार यह काम करता है इसमे ब्रोकर का काम यह होता है की अगर कोई व्यक्ति किसी भी xyz कंपनी के शेयर खरीदना चाहता तो वो स्टॉक ब्रोकर उन निवेशको को ढूंढता है जो उस कंपनी के शेयर को बेचना चाहते है इस प्रकार मार्किट में शेयरो का खरीदना और बेचना चलता ही रहता है

 

टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर इन इंडिया Top 10 stock broker in India

best app to invest in stock market

1. Zerodha Kite

2. Upstox

3.Angel Broking

4.Groww

5. Icici Direct

6. 5 PAISA

7. Hdfc Security

8.Sharkhan

9. Motilal Oswal

10. Kotak Security

Leave a Comment