stock market update today -share market news

शेयर मार्किट कल गुरूवार की गिरावट के बाद मार्किट आज शुक्रवार को फिर से ऊपर की तरफ खुला market update इसके साथ ही bse sensex आज 60,000 के पार हुआ और निफ़्टी ने भी ऊपर खुलकर 17,800 के बाद अपना कारोबार बंद किया

market update

stock market update in hindi

share market news in hindi -:आज बाज़ार ने कल की गिरावट के बाद ऊपर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया आज buyrs के अग्रेसवे होने के कारण तेजी हुई जिसके कारण मार्किट आज ऊपर ही ट्रैड करता रहा इसके साथ मार्किट में बहुत ज्यादा उतारचढ़ाव नजर आया लेकिन लेकिन फिर भी बाजार हरे निसान के साथ बंद हुआ सेंसेक्स आज 142 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ और निफ़्टी भी 66 अंक की बढ़त के साथ अपना कारोबार बंद किया

सेंसेक्स टुडे(sensex today)

आज सेंसेक्स बहुत अच्छी शुरआत के 59776.10 पर open हुआ और 60130.18 का high बनाया और इसके साथ ही 59401.44 तक निचे गया और low बनाया और 142.81अंक की बढ़त के साथ 59744.59 पर close हो गया

आज top 30 companies में tata steel,dr,reddy,sun fharma,Lt,powergrid ,infosys ,tcs,bajaj finance ,bharti airtel,bajaj finserve,sbin,m&m, hdfc कंपनियों में आज मंदी रही

और axis bank,kotak bank, hcl tech,nestle india,ntpc ,tcs, tech mahindra,titan itc,bajaj auto, indusland bank,hindusthan unilever ultratech cement ,reliance,Hdfc bank,icici bank, maruti, wipro आदि इन कम्पनियो में आज तेजी दिखाई दी

निफ़्टी टुडे (nifty today)

निफ़्टी 50 आज एक बार फिर 17800 के पार आज इसके साथ ही कल निफ़्टी में भी 66.80 अंक तक की बढ़ोतरी हुई (market update) इसलिए आज बाजार फिर से एक बार तेजी के साथ बंद हुआ nifty 50 आज 17797.60 open होकर अपना कारोबार शुरू किया और 17905.00 का high बनाया और इसके साथ ही निफ़्टी आज 17704.55 तक निचे गयी और low  बनाया और3.30 पर 66 .80 अंक की बढ़त के साथ 17812.70  close हो गया

निफ़्टी में top gainer ioc ,itc ultratech cement, ongc आदि टॉप losser bajaj finance,bharti airtel,sunfhrama,ultratech cement,powergrid,divislab,jsw steel आदि

business & company news

* IndusInd bank news

Induslnd bank -: induslnd bank ने सरंचित डेरीवेटिव लेन देन (structured derivative transactions) के पहले सेट को बंद करने की घोषणा की है induslnd bank ने भारतीय रिजर्वे बैंक से काम्प्लेक्स डेरीवेटिव प्रोडक्ट्स (complex derivative products) के लिए अनुमति मिलने के बाद बैंक ने अपने कॉरपरेट ग्राहकों के स्ट्रक्चर्ड डेरीवेटिव ट्रांसक्शन्स का पहला सेट 3 जनवरी 2022 को बंद कर दिया है   ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

* tata consultancy services limited news

Tata consultancy services limited -: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड कंपनी को पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम का दूसरा चरण पूरा करने की जिम्मेदारी दी है भारत सरकार के विदेशी मामलों के मंत्रालय ने टीसीएस(tcs) को पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के दूसरे चरण से संबंधित जुड़े सभी कार्यों को पूरा करने के लिए इस कंपनी को चुना गया है आपको बता दे की पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम को 2008 में लांच किया गया था इसमें टीसीएस कंपनी ने पासपोर्ट की सभी सुविधाएं एवं इससे से संबंधित सेवाओं में अहम भूमिका निभाई है

टाटा कंपनी सर्विस इस प्रोग्राम के तहत पूरे देश में टीचर द्वारा संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र बहुत ही लोकप्रिय पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए भारत सरकार के एक्स्ट्रा अफेयर्स मंत्रालय द्वारा कंपनी को पसंद किया गया देश का अब तक का सबसे बड़ा मिशन क्रिटिकल गवर्नेस कार्यक्रम है इस प्रोग्राम के तहत पासपोर्ट बनाने और उपलब्ध कराने का काम कुछ ऑफिस पोस्ट को दिया जाएगा और इसके अलावा दुनिया भर में भारत के पोस्ट और मिशन इसकी हिस्सा रहगे और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े -:

Leave a Comment