आज stock market बहुत ही अच्छी शुरुआत के साथ open हुआ (stock market update) आज bse sensex और nifty 50 भी gapuap के साथ open हुए लेकिन मार्किट में कोई भी तेजी नजर नहीं आ रही इसलिए मार्किट ने जहाँ से आज कारोबार करना शुरू किया था वही से निचे की और गिर रहा है और लगातर निचे की और फिसल रहा है

stock market update today
आज मार्किट में शुरआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली जिसमे Bse Sensex में 200 अंक ज्यादा की बढत के साथ कारोबार शुरू हुआ और nifty50 भी 17300 के निचे चल रही है लेकिन मार्किट इस gapup के बाद भी ऊपर की यह तेजी टिक नहीं पायी और वही से लगातार निचे की और गिर रहा सेंसेक्स 57900 के निचे कारोबार कर रहा और निफ़्टी भी 17300 के निचे कारोबार कर रही है
gobal market
आज वैश्विक बाजारों (world market) भी तेजी के साथ खुले (stock market update) आज global market के कुछ indiecs ऊपर ही कारोबार कर रहे है जिनमे dow jones आज 300 अंक से भी ज्यादा ऊपर की और कारोबार कर रहा है और s&p 500 भी 70 से 75 अंक ऊपर की और कारोबार कर रहा है आज nasdaq में भी 300 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और इसके साथ ही nikkei में 500 अंक तक की तेजी देखि दी और इनमे से कुछ indiecs ऐसे भी जिनमे गिरावट जारी है उनमे nifty50 ,sensex, hang shang, आदि इंडेक्स में आज मन्दी देखने को मिली
bse sensex today
आज सेंसेक्स में उतार चढाव जारी रहा सेंसेक्स आज कल की क्लोजिंग से ऊपर gapup के साथ 58243.43 पर खुला और 58329.18 का high बनाया इसके साथ सेंसेक्स 57683.11 का low और 113 अंक की बढ़त के साथ 37901.14 पर बंद हो गया सेंसेक्स की top 30 companiyo में से bajaj finance,infosys,hcl tech,reliance,m&m,nestle india,ntpc ,tcs, bajaj finserve,bhrti airtel,tata steel,tech mahindra,titan आदि शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए और Hdfc bank , powergrid,kotak bank, dr,reddy,itc,axis bank,sbin,Lt,sun fhrma ,bajaj auto,icici bank, maruti,indusland bank, hindusthan unilever आदि स्टॉक्स में आज मन्दी देखने को मिली
nse nifty50 today
निफ़्टी 50 भी शुरआती कारोबार में ऊपर ही कारोबार कर रही थी आज निफ़्टी ने 17373 पर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया था और 27379.35 का high बनाया लेकिन बाजार में ज्यादा तेजी न हो पाने के कारण निफ़्टी 50 भी निचे की और फिसलने लगी जिससे कारन निफ़्टी ने 17184.95 का low बनाया और 27 अंक बढ़त के साथ निफ़्टी 50 17248.40 पर कारोबार बंद हो गया
निफ़्टी 50 के टॉप gainer में bajaj finance , wipro , bpcl , reliance ,infosys आदि स्टॉक्स शामिल है और टॉप losers में cipla ,bajaj auto ,sun fharma ,icici bank ,hindalco industries आदि शेयर्स शामिल है
stock market news
Vakrangee news -: vakrangee digital ventures limted ने Axelia solutions private limted के साथ गठबंधन किया है
stock market update – वक्रांगी ने कहाँ है की वह भारत की कम सेवा वाली आबादी को ऑनलाइन दवाई और स्वास्थ्य सबंधी सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए Fharmeasy (Axelia solutions private limted) के साथ गठबंधन किया है स्वास्थ्य से संबंधित सभी आवश्यकताओ को पूरा करने दवाई, फर्मास्यूटिकल ,ओटीसी , अन्य हेल्थ केयर प्रोडक्ट आदि और भी अन्य कई सेवाएं प्रदान करेगी कंपनी देश में दूर दराज इलाको के लिए सुपर मोबाइल app के जरिये सेवा प्रदान करेगी
L&T न्यूज़ – लार्सन & टर्बो को मिले ऑर्डर
Larsen & Toubro को भारत और विदेशो से आर्डर मिले है यह आर्डर transmission power और distribution business के लिए मिले है Abu dhabi में 220 KV के स्थित Substation में dynamic reactive powe compensator system प्रदान करने के लिए यह आर्डर मिला है और बांग्लादेश मै भी 220 KV का gas substation का निर्माण करने का आर्डर मिला है और इसके साथ ही भारत के बंगलोर में दो स्थानों पर power distribution infrastructure बनाने का आर्डर मिला है
Bhart Electronics-: को मिले 2400 रु करोड़ के आर्डर
Stock market update –bhart electonics को hindusthan Aeronautics limited ने लड़ाकू विमानों में लगे 20 प्रकार के airborn electronic system के निर्माण और आपूर्ति के लिए 2400 रु करोड़ का यह आर्डर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिला है और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ click करे
यह भी पढ़े -: Tradingview | Tradingview App के बारे में जानकारी
Cryptocurrency-What Is Cryptocurrency
Small Finance Bank- Best 10 Small Finance Banks List