आज शुक्रवार को Nifty or sensex दोनों ही indiecs नीचे की ओर दिखाई दिए (Stock Market Update ) निफ़्टी 17000 से नीचे और सेंसेक्स भी 57000 के आस पास ट्रेड कर ते हुए नजर आया आज global market के indiecs में गिरावट हुई जिनमे nashaq, dow jones , s&p500,nikkei , आदि में आज थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली

Table of Contents
stock market update today
आज स्टॉक मार्केट में बहुत ही ज्यादा गिरावट देखने को मिली (stock market update) जिसके कारण मार्केट और भी नीचे आ गया है स्टॉक मार्केट मैं आज इतनी ज्यादा फॉल के कारण मार्केट में आज सेंसेक्स 889 अंक तक नीचे गिरा इसके साथ ही निफ्टी में भी 250 अंको की तक की गिरावट देखने को मिली जिसमें सेंसेक्स 57,000 के आसपास ट्रेड कर रहा है और निफ्टी भी 17,000 के नीचे ट्रेड कर रही है
bse sensex today
Bombay Stock Exchange के indiecs bse sensex में आज भारी गिरावट हुई जिसके कारण आज सभी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली आज सेंसेक्स 889 अंक तक टुटा bse sensex आज 58021.63 पर खुलकर कारोबार शुरू किया और फिर 58062.20का high था इसके बाद सेंसेक्स ने आज 56950.98 का low बनाया और 889अंक की गिरावट के बाद 57,011.74 पर बंद हो गया
आज सेंसेक्स की top 30 companiyo मैं से कुछ ही कंपनियों में तेजी रही बाकी सभी कंपनियों में मंदी देखी गई है आज sun fharma, hcl tech,infosys ,powergrid ,tcs इन कंपनियों में आज तेजी रही और bajaj finance reliance,m&m,nestle india,ntpc ,tcs, bajaj finserve,bhrti airtel,tata steel,tech mahindra,titan Hdfc bank ,kotak bank, dr,reddy,itc,axis bank,sbin,Lt,bajaj auto,icici bank, maruti,indusland bank, hindusthan unilever इन कंपनियों में आज मंदी रही
nse nifty today
stock market update -: National Stock Exchange के indiecs Nifty50 में भी गिरावट जारी रही जिसके कारण आज निफ्टी में 250 से भी ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली आज निफ्टी ने 17,276 पर अपना कारोबार शुरू किया और 17298.15 का high बनाया लेकिन मार्केट में गिरावट के कारण निफ्टी में भी गिरावट हुई और आज निफ्टी ने 16,966.45 का low बनाया और 263 अंक की गिरावट के बाद16,985 पर बंद हुई निफ्टी की top gainer stock में wipro,sun fharma, hcl tech,infosys ,powergrid आदि स्टॉक्स मए आज तेजी रही और top losser share में hindalco , tcs ,shree cement,jsw steel, hero moto cop, tech mahindra eicher moters आदि स्टॉक्स में आज गिरावट हुई
stock market news
Bruger King India –:BK Indonesia का अधिग्रहण
बर्गर किंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने 15 दिसंबर को दिसंबर 2021 को हुई बोर्ड मीटिंग में पीटी सारी बर्गर इंडोनेशिया वीकेंड इन एशिया में नियंत्रण हिस्सेदारी अधिकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है इस अधिकृत के अनुसार कंपनी द्वारा BK Indonesia
के वर्तमान शेयरधारकों से शेयर धारकों से लगभग 18.3 करोड़ यूएसडी डॉलर के 83.24 प्रतिशत हिस्से का अधिग्रहण करने और इन शहरों के अधिग्रहण के बाद कंपनी द्वारा बी के अंडे में से के द्वारा जारी किए गए नए शेयरों को सब्सक्राइब करने के लिए करने के जरिए करोड़ यूएस डॉलर का निवेश करने के बारे में जानकारी दी है
परिणाम स्वरूप 16 दिसंबर 2021 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग में इंडोनेशिया के 83.24 प्रतिशत हिस्से के अधिकरण शेयर खरीदे करार किया गया है और पूंजी निवेश सहित के प्रबंधन और संचालन के संबंध में कंपनी तथा एमएपी अधिकारों तथा संबंध में कंपनी एमएपी तथा और बीके इंडोनेशिया के बीच शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयरहोल्डर्ल्स एग्रीमेंट किया गया है
bharti airtel limited-: अधिग्रहित स्पेक्ट्रम
भारती एयरटेल लिमिटेड ने काहे की वह मैं अधिग्रहित स्पेक्ट्रम के लिए सभी स्थगित देनदारियों को पूरा करने के लिए टेलीकॉम विभाग (indian government)15,519 करोड़ रू का भुगतान किया है कंपनी ने 2014 के दौरान नीलामी में 19,051करोड़ रुपए मैं 128.4 MHz स्पेक्ट्रम (Telenor spectrum) सहित अधिग्रहित किया था और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ click करे
motilal oswal financial services limited -: Scheme Of Arrengment
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड ने कहा कि एनसीएलटी मुंबई बेंच के निर्देशानुसार कंपनी के शेयरधारकों की बैठक 16 दिसंबर 2021 को हुई जिसमें पेसेंट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्रा लिमिटेड 1 मोप इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड 2 मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड 2 मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स 2प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एमओ अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व नाम मोतीलाल ओसवाल फिनक्रोप प्राइवेट लिमिटेड रिजल्टिंग कंपनी) मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी उनके शेयरधारकों के बीच Scheme Of Arrengment को मंजूरी दी गई है
आज हमने Stock Market News Today, stock market update, के बारे में जाना अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले धन्यवाद ।
यह भी पढ़े -: Muthoot Finance Loan-Muthoot Finance Personal Loan