Nifty 468 अंक और Sensex 1500 अंक निचे बाजार सप्ताह के पहले दिन गिरावट देखने को मिली

शेयर बाजार में आज 24 जनवरी सोमवार को बहुत भारी गिरावट हुई Nifty 468 अंक और Sensex 1500 अंक की गिरावट हुई इसके साथ ही दोनों इंडेक्स निचे की और बंद हुए मार्किट में चल रही गिरावट के कारण लोगो को उम्मीद थी की बाजार सोमवार को एक अच्छी शुरआत के साथ open  होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योकि लोगो ने पिछले सप्ताह की गिरावट को देखते हुए यह समझ लिया की market crash होगा इस वजह से मार्किट में आज सबसे अधिक बिकवाली हुई जिसके कारण आज सेंसेक्स 1500 अंक तक निचे गिर गया और निफ़्टी भी 468 की गिरावट के बाद 17,200 के निचे बंद हुई

NIFTY & SENSEX

Nifty और सेंसेक्स में आज सप्ताह के पहले दिन बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली जिसके कारण बाजार में हड़कंप सा मचा हुआ है बाजार पिछले सप्ताह से एक लगातर निचे की और ट्रैड कर रहा है निफ़्टी और सेंसेक्स पिछले सप्ताह से गिरावट के साथ रोज बंद हो रह थे इसके चलते बाजार में पिछले सप्ताह में 2000 अंक से भी ज्यादा निचे गिर चूका है और आज की गिरावट ने मार्किट में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है

क्योकि आज मार्किट में एक दिन में होने वाली गिरावटों में सबसे बड़ी गिरावट आज देखने को मिली आज सेंसेक्स 1500 अंक की गिरावट के बाद 57,491 पर अपना कारोबार बंद किया इसके साथ ही वही nifty में 468 की गिरावट के बाद 17,114 पर बंद हो गया और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

क्या market crash हो रहा है ?

इसे हम क्रैश तो नहीं कह सकते है क्योकि यह बाजार में एक थोड़ी सी गिरावट है क्योकि मार्किट बहुत बड़ा गहरा कुआ है यह गिरावट तो बाजार में एक थोड़ी सी craksn है और जिस प्रकार से बाजार में पिछले कुछ दिनों से या पिछले सप्ताह से जो गिरावट हो हो रही उसे देखकर लगता है की बाजार और निचे जा सकता है क्योकि निवेशकों को में हड़कम्प सा मच गया है

बाजार में पिछले सप्ताह 2000 अंक तक की गिरावट हुई इसके चलते पुरे सप्ताह में बिकवाली रही लेकिन मार्किट से लोगो को उम्मीद थी की सोमवार को बाजार अच्छी शुरआत के साथ खुलेगा और कारोबार शुरू करेगा लेकिन मार्किट सब उलटा हुआ और बाजार आज निचे की और खुलकर अपना कारोबार शुरू किया और मार्किट बिकवाली के चलते मार्किट और भी निचे गिर गया जिसमे आज sensex  1500 अंक निचे और nifty 468 अंक निचे गिर गयी

इस प्रकार बाजार पिछले कुछ दिनों में nifty में 1100 अंक से भी ज्यादा की गिरावट हुई है और सेंसेक्स में 3000 से भी ज्यादा अंक की गिरावट हुई है मार्किट में ऐसी थोड़ी बहुत तो गिरावट आती ही रहती है क्योकि बाजार में कभी मंदी और कभी तेजी होती रहती है इसलिए बाजार क्या पता कल और भी गिर सकता इसके बारे में कौन जानता है क्योकि बाजार में अगर आज की तरह कल भी बिकवाली होती है तो मार्किट गिर सकता है

Read More…

Sebi launched mobile app for investor education-सेबी ने लॉन्च किया मोबाइल एप “Saa₹thi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: