stock market update: सेंसेक्स में आज 800अंक से भी ज्यादा की तेजी से हुई इसके साथ ही निफ्टी17300 के पार हुई

market update:भारतीय शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिली शेयर मार्केट मैं आने वाले बजट के कारण तेजी दिखाई दी सेंसेक्स में आज 900 अंक से भी ज्यादा की तेजी से हुई इसके साथ ही निफ्टी में भी 250 अंक तक की तेजी हुई और निफ़्टी 17300 के पार हुई

market update news today

market update : बजट से ठीक 1 दिन पहले भारतीय शेयर बाजार बहुत ही मजबूती के साथ खुला और तेजी के साथ ऊपर की ओर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया जिसमें सेंसेक्स में 800 से भी ज्यादा अंक की तेजी तेजी के साथ 58000 पर ट्रेड कर रहा है इसके साथ ही निफ़्टी 240 अंक की तेजी के साथ 17346 पढ़ कर रहा है पर ट्रेड कर रहा है

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन पहले दिन 31 जनवरी सोमवार को एक जोरदार तेजी देखने को मिले जिसके कारण सेंसेक्स 800 अंक से भी ज्यादा तेजी के साथ 58000 पर trad कर रहा है और वही 243 अंकों की तेजी के साथ 17300 पर दिख रही है इसके साथ ही निफ़्टी बैंक में भी 350 अंक से ज्यादा तेजी दिखाई दे रही है बाजार में आज auto,fharma ,it ,power , oil ,gas etc सेक्टर के साथ तेजी देखने को मिल रही है इसके साथ ही बीएससी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में देखने को मिली

easy trip planers

ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने इस तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं कंपनी ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए है जिसके अनुसार कंपनी को इस तिमाही में शुद्ध मुनाफा 40.27 करोड़ रुपए रहा है लेकिन पिछले साल कंपनी कराई है शुद्ध मुनाफा इससे भी कम था पिछले साल की समान तिमाही में 22.34 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा रहा था कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 89.01 करोड रुपए रही है लेकिन पिछले साल यह कुल आय 47.29 करोड रुपए थी समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों के अनुसार कंपनी के इस तिमाही के समूह का शुद्ध मुनाफा 40.3 करोड़ रुपए रहा है जोकि पिछले साल 21.88 करोड रुपए था इसके साथ ही समूह की कुल आय 89.79 करोड रुपए रही है लेकिन पिछले साल यह कुल आय 47.17 करोड़ रुपए थी

kddl limited

केडीडीएल लिमिटेड में अपने इस तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं इंडिय केडीडीएल लिमिटेड ने 30 दिसंबर 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं इन परिणामों के अनुसार कंपनी को इस तिमाही में 563 लॉक रु का शुद्ध मुनाफा रहा है जबकि पिछले साल कंपनी का तिमाही वित्तीय परिणाम 292 लाख रु शुद्ध मुनाफा था इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 5809 लाख रु है जबकि पिछले वर्ष यह कुल आय 4186 लाख रु थी

gravita India limited

ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड मैं अपने इस साल के समाप्त तिमाही के विधि प्रणाम घोषित कर दिए हैं कैपिटा इंडिया लिमिटेड ने यह परिणाम 31 दिसंबर 2021 को घोषित किए हैं इन परिणामों के अनुसार इस तिमाही में कंपनी को 7.67 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल समान तिमाही का मुनाफा 9.99 करोड रुपए हुआ था इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 470.31 करोड रुपए रही है जबकि पिछले साल कंपनी की कुल आय 326.61 करोड रुपए थी 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों के अनुसार इस तिमाही में समूह का शुद्ध मुनाफा 41 पॉइंट 29 करोड़ रुपए रहा है जो कि पिछले साल 16.73 करोड रुपए था और समूह की कुल आय 560.47 करोड रुपए रही है और पिछले साल की बात करें तो समान तिमाही में यह कुल आय 372.25 करोड रुपए हैं

upl limited

यूपीएल लिमिटेड ने अपने इस साल के विकी परिणाम वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं कंपनी ने हम आपके भाई के समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम 21 दिसंबर 2021 को घोषित कर दिए हैं इन परिणामों के अनुसार कंपनी को इस तिमाही में 57 croes शुद्ध मुनाफा रहा है लेकिन पिछले साल यह मुनाफा 99 करोड़ इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 6331 करोड़ रुपए रही है लेकिन पिछले साल समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 2953 करोड रुपए जी थी 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों के अनुसार कंपनी के इस तिमाही में समूह का शुद्ध मुनाफा 1179 करोड़ रुपए है जोकि पिछले साल 944 करोड रुपए था और समूह की कुल आय 11367 करोड रुपए थी रही है वही पिछले साल यह समूह की कुल आय 9193 करोड रुपए थी

इसके साथ ही upl limited में सूचित किया है कि वह कंपनी डिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इंटरव्यू आरएमएस के इक्विटी शेयरों को 11. 67% अधिग्रहित करने के लिए 1.18 करोड रुपए निवेश करेगी

paragon finance limited : पेरागोन फाइनेंस लिमिटेड तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित

पेरागोन फाइनेंस लिमिटेड दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं paragon finance limited 31 दिसंबर 2021 समाप्त तिमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें

Leave a Comment