stock market update news : आज भारतीय शेयर बाजार मे गिरवाट के बाद बुधवार को फिर से एक बार तेजी देखने को मिली निफ्टी एक बार फिर से 17000 के पार हुई इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट मे भी आज तेजी के रुख दिखाई दिए जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार के दोनों ही इंडेक्स आज ऊपर की ओर कारोबार कर रहा है जिसमे सेंसेक्स 500 अंक की तेजी के साथ 5700 के ऊपर कारोबार कर रहा है ओर nifty 50 भी 150 अंक ज्यादा की तेजी के साथ 17100 से ऊपर कारोबार कर रही है
Table of Contents
stock market update
market update :आज बुधवार को शेयर मार्केट मे तेजी देखने को मिली आज निवेशकों के द्वारा मार्केट मे अच्छी खरीददारी के कारण मार्केट मे फिर से तेजी देखने को मिली जिससे सभी शेयरस मे आज तेजी दिखाई दी जिनमे reliance , bharti airtel, tcs , ultaratech cement, wipro , hdfc , nestle , infosys, आदि स्टॉक्स मे आज तेजी देखने को मिली
netflix share price
आज नेटफलिक्स का शेयर प्राइस 348 $ के करीब है अगर इंडियन रु मे बात करे तो 26,618 रु है
sensex today
market update : सेंसेक्स टूडै : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स सेंसेक्स मे आज तेजी जारी रही आज सेंसेक्स 56,741 पर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया 75216 का high बनाया ओर 56521 का low बनाकर 574 अंक की तेजी के साथ 57,037 पर अपना कारोबार बंद किया आज सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनी axis bank ,sbin , bajaj fianace , tata steel , powergrid ,icici bank आदि स्टॉक्स मे आज मंदी दिखाई दी
nifty 50 today
निफ्टी 50 टूडै :नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 ने 17,073 पर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया इसके साथ निफ्टी ने 17, 186 का हाई बनाया ओर 16, 978 का low बनाने के बाद 177 अंक की तेजी के साथ 17,136 पर अपना कारोबार बंद किया आज निफ्टी के top gainers मे tata moters, eicher moters , maruti , bpcl ,shree cement, आदि स्टॉक्स मैं आज तेजी रही ओर top losers मे jsw steel , bajaj finance , bajaj fins , icici bank , lt आदि स्टॉक्स मैं आज मंदी देखने को मिली इसके साथ ही आज निफ्टी बैंक मे 26 ,70 अंक गिरावट के साथ 36,314 पर अपना कारोबार बंद किया
यह भी पढे -: business turnovar क्या होता है
Tata consultancy service
market update Tata consultancy service: टाटा कन्सल्टन्सी सर्विस ने कहा की टाटा कन्सल्टन्सी सर्विस(tcs) ओर डिजिटल इन्टरप्राइस के केंद्र आकलेंड बिजनेस स्कूल की यूनिवर्सिटी ने मिलकर digital Sustainbalitiy index प्रकाशित किया है यह सामाजिक पर्यावरण ओर आर्थिक स्तर पर डिजिटल सोल्यूशंन के योगदान पर ध्यान केंद्रित करेगा
reliance industries infrastructure : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ इन्फ्रस्ट्रक्चर के समाप्त वर्ष के परिणाम
रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए लेखापरीक्षित परिणाम घोषित किए हैं, जिसके अनुसार तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ रु.183.33 लाख रहा। पिछले साल इसी अवधि में 239.45 लाख। शुद्ध लाभ था। तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय 1,965.28 लाख रुपये रही। पिछले साल इसी अवधि में 1,888.32 लाख। था। तिमाही के लिए लेखापरीक्षित समेकित वित्तीय परिणाम :- 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के वित्तीय परिणामों के अनुसार, तिमाही के लिए समूह का समेकित शुद्ध लाभ रु.106.55 लाख रहा। पिछले साल 300.70 लाख, जबकि रु। शुद्ध लाभ था। समूह की बिक्री और संचालन से कुल आय 1,965.28 लाख रुपये रही। पिछले साल 1,888.32 लाख। था।
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे