
आज शुक्रवार को मार्केट(market news) में बहुत ही शानदार तेजी देखने को मिली जिसके कारण सेंसेक्स आज 500 अंक की बढत के साथ ऊपर की और रहा और इसके साथ nifty50 भी आज 17400 के पार दिखाई दी आज मार्किट में bse sensex ने आज 58400 के स्तर को पार किया और सेंसेक्स आज 460 अंकों की बढ़त के साथ 58254 पर बंद हुआ इस प्रक्रिया में बीएससी इस सप्ताह में 1130 अंक ऊपर बढ़ा और इसके साथ ही एनएससी निफ़्टी 150 अंक बढ़कर 17354 पर बंद हुआ 2021 के लिए 24.1 प्रतिशत तेजी के साथ इस वर्ष का समापन हुआ
(stock market news )सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाइटन सबसे ऊपर रहा इसमें दिन बाद 5% बढ़कर ₹2522 पर बंद हुआ के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट कोटक बैंक में लगभग 2 5% की तेजी हुई और मारुति एक्सिस बैंक एसबीआई बजाज फिनसर्व हिंदुस्तान युनिलीवर ,बजाज फाइनेंस एचडीएफसी बैंक, नियर सनफार्मा अन्य प्रमुख कंपनी रहे और वहीं पर दूसरी ओर चुनिंदा लाभ लेने के कारण आईटी शेयरों में शुक्रवार को ने कमजोर प्रदर्शन किया इसके साथ ही एनटीपीसी 2% फ़ीसदी तक निचे फिसला
Table of Contents
stock market news
bse sensex today
bse sensex ने आज 58400 के स्तर को पार किया (market news) और सेंसेक्स आज 57849 पर open हुआ और 58409 का high बनाया फिर 57846 अंक तक निचे गया और इसके साथ ही 460 अंकों की बढ़त के साथ Sensex 58254 पर बंद हुआ सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में कुछ कम्पनियो की परफॉरमेंस ख़राब रही जिनमे infosys ,ntpc , tech mahindra ,powergrid आदि स्टॉक्समे आज गिरावट नजर आयी बाकी सभी कंपनियों में आज शुक्रवार को तेजी रही जिनमे reliance, Hdfc bank, bharti airtel, icici bank, maruti, indusland bank, sun fharma, axis bank, kotak bank, bajaj finance, sbin, m&m, hcl tech, tcs, nestle india, tcs, bajaj finserve, tata steel, titan, drreddy, itc, Lt, bajaj auto, hindusthan unilever आदि इन कम्पनियो में आज तेजी दिखाई दी
nse nifty today
एनएससी निफ़्टी आज 17244.50 पर खुला और17400 तक ऊपर गया और उसके साथ ही 17238.50 का low बनाया और 150 अंक बढ़कर 17354 पर बंद हुआ आज टॉप gainer में tata moters ,hindalco ,ultratech cement, kotak bank,titan nestle india ,bajaj finance, m&m, bajaj fin ,maruti suzuki आदि स्टॉक्स शामिल है टॉप losers में ntpc, tech mahindra ,cipla sbi life, powergrid, शेयर शामिल है
company news
trident group news – ट्राइडेंट ग्रुप ने कमर्शियल पेपर जारी किए
trident group – ट्राइडेंट ग्रुप ने हाल ही में 500 मिली टैलेंट ग्रुप ने 30 दिसंबर 2021 को पंच मिलेंगे 500 मिलियन के कमर्शियल पेपर जारी किए हैं
CG power and industrial solution limited news-
CG power and industrial solution limited –सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आज 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही तथा और वर्ष के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं इन परिणामों को देखने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक
करें यह भी पढ़े -: Market Holidays List Calender 2022- Nse,Bse And Mcx