आज मार्किट के शुरआत में ही मंदी देखने को मिली मार्किट (stock market news) आज निचे की और लाल निसान पर ओपन होकर कारोबार शुरू किया और इसके साथ ही आज शेयर बाजार 9.15 मिनट पर खुला जिसमे निफ़्टी 50 17476.05 पे open और सेंसेक्स 58,696 .71 पर open हुआ

stock market live news
stock market opening today -:आज शेयर मार्किट लाल निशान के साथ खुला और कारोबार शुरू किया आज सेंसेक्स और निफ़्टी 50 कल की closing के बाद gapdown के साथ खुले जिसके कारण मार्किट में ( stock market news ) आज निचे की और करोबार करता दिखाई दे रहा है जिसमे निफ़्टी लगातार निचे की और फिसल रही है और सेंसेक्स भी लगातार निचे की और जा रहा है
global indics | major world indics
stock market news-: आज global share market में nifty50, nifty bank, BSE Sensex, india vix, nashaq ,nashaq100 ,dow jones ,hang shang, sgx nifty, S&P 500, nikkei,sa shanghai आदि indics में आज गिरावट देखने को मिली
bse sensex today
indian stock market में bse sensex में आज गिरावट देखने को मिली सेंसेक्स आज 58696.71 पर open हुआ और 58859.91 का high बनाया और इसके साथ ही 58415 का low और 18.30 अंक की गिरावट के साथ 58739.66 close हो गया
nse nifty today
national stock exchange का indics nifty 50 में शुरआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली उसके बाद मार्किट ने धीरे धीरे रिकवरी शुरू हुई (stock market news ) जिसके कारण आज बाजार में गिरावट के बाद भी मार्किट ने वापसी की और 17,499.20 पर बंद हुआ आज निफ़्टी 17475.05 पर open हुआ था और 17,534.05 का high बनाया और इसके साथ ही निफ़्टी 17,405.55 अंक तक निचे गयी लेकिन मार्किट में 2 बजे के बाद बाजार ने फिर तेजी हुई और इसके साथ ही आज मार्किट 17,499 पर बंद हो गया
V.b. industries limited -: सितम्बर तिमाही के वित्तये परिणाम
V.b. industries limited ने सितम्बर तिमाही के वित्तये परिणाम घोषित कर दिए हैविस्तारित पूर्वक जानकारी के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे.…https://www.bseindia.com/xml-data/corpfiling/AttachLive/ea5cc356-39fa-4b21-8ea0-e22fda269ca5.pdf
trident November 2021 के उत्पादन की जानकारी
trident ने 2021 में हुए उत्पादन की जानकारी दी या सूचना दी है जिसमे trident को home texttile division me में bath linen में 4,902 मेट्रिक टन और yarn में 10,894 मेट्रिक टन और bed linen का 3.4 million meters का उत्पादन और paper and chemicals division में paper का 12,962 मेट्रिक टन और chemicals ka 8,877 मैट्रिक टन का उत्पादन रहा
trident news trident ने अपने 15 लाख शेयरधारको को डिस्काउंट गिफ्ट वाउचर्स भेजे है जिसमे trident कंपनी ने सूचित किया की उनकी खुद की वेबसाइट my trident.com पर जाकर यह लाभ उठा सकते है (stock market news ) यह ऑफर 10 दिसम्बर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक रहेगा जिसमे कंपनी ने यह ऑफर रखा है की प्रत्येक शेयरधारक को 4000 रु की शॉपिंग पर 2000 की छूट होगी और 10,000 की खीरददारी पर 5000 तक की छूट होगी
lupin ltd. diagnostics business
ल्यूपिन लिमटेड -: ल्यूपिन लिमटेड कंपनी ने भारत में डायग्नोस्टिक्स बिज़नेस लॉन्च करने की घोषणा की ल्यूपिन डायग्नोस्टिक्स ने औपचारिक रूप इसका परिचालन शुरू कर दिया है ल्यूपिन डायग्नोस्टिक्स ल्यूपिन हेल्थ केयर का हिस्सा है जो ल्यूपिन की एक सहायक कंपनी है इसक मुख्यालय मुम्बई में और ल्यूपिन डायग्नोस्टिक्स का संचालन शुरू हो चूका है
यह भी पढ़े -: Tradingview | Tradingview App के बारे में जानकारी