Stock Market Movies In Hindi-6 stock market movies

आज की इस पोस्ट के माधयम से stock market movies के बारे में जानेगे आजकल के लोग कुछ सीखने के लिए किताबो और मेगज़ीन में पढ़ने से ज्यादा लोग वीडियो देखना पसंद करते है इसलिए लोग आजकल वीडियो ज्यादा देखना पसंद करते है अगर आप भी शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते है शेयर बाजार को सीखना चाहते है तो आपको ये stock market movies जरूर देखनी चाहिए जिससे आपको शेयर मार्किट का ज्ञान भी होगा और आप इन stock market movies को देखकर आप बहुत कुछ सिख सकते है

Stock Market Movies

6 top Stock Market Movies/web series List

1. the big bull

2. scam 1992

3. bazaar

4. gafla

5. corporate

6. share bazaar

stock market movies

1. The Big bull

फिल्म का नाम : THE BIG BULL

डायरेक्टर : कोकि गुलाटी

स्टार कास्ट: अभिषेक बचचन ,सोहम शाह ,निकिता दत्ता, इलेना डी क्रूज़

समय अवधि : 2 घंटा 30 मिनट

रेटिंग : 6.2

यह फिल्म (द बिग बूल) हेमंत शाह के उपर बनी हुई है इस फिल्म में लीड रोल अभिषेक बच्चन ने किया है फिल्म की कहानी तो लोगों को पहले से ही पता है इसलिए इस फिल्म की वेब सीरीज भी है जिसे आज लोगों ने बहुत पसंद किया और इस फिल्म को एक अच्छी रेटिंग भी मिली है

इस फिल्म की कहानी में शेयर मार्केट का एक छोटा सा ब्रोकर हेमंत शाह जिसका रोल अभिषेक बच्चन करते हैं वह देश के वित्तीय सिस्टम और बैंकों के साथ स्कैम करता है इस फिल्म की कहानी हर्षद मेहता और उसके घोटाले की तरह है की किस प्रकार हर्षद मेहता बैंको के साथ घोटाला करता है और उसका अंत भी बुरा होता है इस फिल्म में भी हेमंत शाह का सपना भी एक बुरे अंत पर जाकर समाप्त हो जाता हैै

आजकल हर कोई व्यक्ति अमीर बनना चाहता है लेकिन अमीर बनने के चक्कर में कुछ लोग गलत रास्ते का इस्तेमाल करते हैं हालांकि कुछ पकड़े जाते हैं और कुछ बच जाते हैं लेकिन हर्षद मेहता कहानी भी ऐसे ही थी इस कहानी पर स्कैम 1992 फिल्म बन चुकी है जिसे आपने देखा ही होगा कि कैसे उस फिल्म में हर्षद मेहता बैंकों के साथ फ्रॉड करता है और बाद में पकड़ा जाता है इसीलिए यह सीरीज वेब सीरीज बहुत पसंद की गयी थी आपको यह stock market movies की यह वेब सीरिज जरूर देखनी चाहिए

2.SCAM 1992

फिल्म का नाम : scam 1992

डायरेक्टर : हंसल मेहता

स्टार कास्ट: पार्थिक गाँधी, श्रेया धनवंता, रजत कपूर

समय अवधि : 2 घंटा 30 मिनट

रेटिंग : 9.4

यह फिल्म हर्षद मेहता के ऊपर है इस फिल्म में हर्षद मेहता के बारे में इस फिल्म में उनकी स्टॉक मार्किट की पूरी कहानी और उनके फ्रॉड के बारे में बताया गया है यह पूरी फिल्म शेयर बाजार के ऊपर बनी हुई है जिसमे 500 करोड़ का बैंक फ्रॉड सामने आता है और प्रधानमंत्री को सवालों के घेरे में खड़ा करके यह फिल्म खत्म हो जाती है यह फिल्म सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की किताब द स्कैम पर आधारित है

इस फिल्म में स्टॉक मार्किट का सबसे बड़ा स्कैम हर्षद मेहता स्केम 1992 के बारे में दिखाया गया है उनके जीवन के बारे में बताया गया है उन्होंने कैसे अपना बचपन को किन समस्याओं से पार किया है उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था हर्षद मेहता ने शुरुआत में आर्थिक मुश्किलों का बहुत सामना किया और अपने परिवार को चला रहे होते इस फिल्म में दिखाया गया है हर्षद मेहता शरुआत में काफी दिकतो का सामना करते है लेकिन उनके सपने बहुत बड़े होते है

इस कारण वे अपनी जिंदगी साधारण तरीके से नहीं जीना चाहते है इसलिये वे बैंक में काम करते है और भी छोटा मोटा काम करके अपने परिवार को चलाते है और इस प्रकार उन्हें स्टॉक मार्किट के बारे में पता चलता है और उन्हने स्टॉक मार्किट की तरफ अपना रुख कर लिया और शेयर बाजार ने हर्षद मेहता के जीवन को पूरा बदल देता है

जैसा की आप जानते की शेयर बाजार को एक जुआ की तरह माना जाता है और यह भी माना जाता है की इसमें जब किस्मत काम करती है तब इंसान की जिंदगी बदल जाती है लेकिन जब किस्मत काम नहीं करती है तब उसको सड़क पर भी लाकर खड़ा कर देती है ऐसा ही हर्षद मेहता के साथ भी होता है और उन्हें भी इसका सामना करना पड़ता है और वो फिर से उसी लेवल पर आ जाते है

लेकिन उनके सपनो और इरादों में बहुत जान होती है और फिर से अपने भाई के साथ शुरू करते है और इस बार हर्षद मेहता बहुत बड़ा खेल खेलते है और धीरे -धीरे मनी मार्किट के बादशाह बन जाते है और और शेयर मार्किट से अच्छा पैसा कमाते है लेकिन उन्होंने बैंको के साथ ऐसा खेल खेलने लग गए जिसके कारण उन्होंने अपने बहुत सारे दुश्मन भी बना लिये थे क्योकि इस खेल के कारण उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी हिला दिया था

उन्होंने पुरे स्टॉक मार्किट को हिला दिया था और बाद में उन्हें BIG BUL के नाम से जाना जाने लगा बैल का मतलब होता ऊपर की और मतलब हर्षद मेहता लोगो को और मार्किट को ऊपर की और लेकर जा रहे थे इस प्रकार हर्षद मेहता लोगो की एक उमीद बन गए थे लेकिन बाद में उन्होंने एक बैंक से 500 करोड़ का फण्ड लिया हुआ था जिसको उन्होंने समय पर नहीं चुकाया

और उसे समय पर ना दे पाने के कारण वह फ्रॉड लोगो के सामने आ गया इस फ्रॉड को जनता के सामने लेकर वाली पत्रकार सुचेता दलाल थी जिसने इस पुरे फ्रॉड की छानबीन की और लोगो के सामने लेकर आयी जिसके कारण हर्षद मेहता की पूरी जिंन्दगी एकदम से बदल गयी इस फ्रॉड के कारण उन्हे जेल भी जाना पड़ता है और इस प्रकार प्रधानमंत्री का नाम भी सामने आता है यह सब जानने के लिए आपको ये Stock Market Movies जरूर देखनी चाहिए

3.BAZAAR

फिल्म का नाम : बाजार

डायरेक्टर : गौरव के चावला

स्टार कास्ट: सैफ अली खान चित्रागंदा सिंह रोहन मेहरा राधिका आप्टे

समय अवधि : 2 घंटा 20 मिनट

रेटिंग : 3.5 स्टार

इस फिल्म की कहानी मुंबई के शकुन कोठारी से शुरू होते हैं जिसका रोल सैफ अली खान कर रहे हैं सुकून कोठारी इस फिल्म में अपने आप को शेयर बाजार का किंग् मान रहा है शेयर बाजार किंग मानता है शगुन की बीव मंदिरा कोठारी इसका रोल चित्रागंदा सिंह ने किया है शकुन कोठारी के साथ के व्यापारी उससे जलते हैं क्योंकि उसके काम करने का तरीका बहुत ही अलग होता है इसलिए वो सभी लोग जलते है उनसे और उनके काम से

इसी बीच इलाहाबाद शहर से ट्रेडिंग करने वाले रिजवान अहमद इसका रोल रोहन मेहरा कर रहे होते हैं उनकी एंट्री मुंबई में होती है रोहन मेहरा का सपना होता है की शेयर मार्किट से वह अच्छा पैसा इस दौरान रिजवान की मुलाकात प्रिया जो रोल निभा रही थी राधिका आप्टे से होती है जो कि इस ट्रेडिंग कंपनी में काम करती है रिजवान का सुकून से मिलना और मिलने से पहले उसके बाद में तरह तरह की घटना होती है वाक्य में यह बहुत ही अलग था और अंत में यह कहानी अलग ही मुकाम पर पहुंच जाती हैं

इस कहानी को देखने के लिए आपको ye Stock Market Movies जरूर देखनी चाहिए फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है इस फिल्म में पहली बार डायरेक्शन कर रहे हैं गौरव चावला बधाई के पात्र हैं उन्होंने बहुत ही अच्छा दर्शन किया है शेयर बाजार की सच भी काफी भारी है जिस इंसान को शुरू हो जाती है बिल्कुल भी नहीं पता है उसके लिए फिल्म एक अच्छी साबित हो सकती है इस फिल्म ने शेयर मार्केट के

4.Gafla

फिल्म का नाम : gafla

डायरेक्टर: समीर हंचते

स्टार कास्ट :बिपाशा बसु और के के मेनन

समय अवधि : 2 घंटा

रेटिंग स्टार : 7.3

यह फिल्म हर्षद मेहता की जीवन पर आधारित है यह मूवी 2006 में आई थी इस फिल्म में हमें हर्षद मेहता के दृष्टिकोण का आदित्य भाग देखने मिलता है जय श्री राम यह फिल्म शेयर बाजार की सबसे पहली घोटाले की फिल्म है घोटाले पर बनाई गई पहली फिल्म है जो 2006 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म आज भी फेमस है

इस फिल्म को साथ साथ सेवन पॉइंट तीन की रेटिंग की रेटिंग मिली है यह फिल्म आप यूट्यूब पर जा अन्य किसी प्लेटफार्म सोनी लिव या नेटफ्लिक्स आदि पर देख सकते हैं यह फिल्म आपको यूट्यूब पर फ्री में मिल जाएगी जरूर देखनी चाहिए मूवी देखने स्टॉक मार्केट ज्ञान प्राप्त हो सकता है इसलिए आपको Stock Market Movies जरूर देखनी चाहिए

यह फिल्म सुबोध मेहता के जीवन के ऊपर बनी हैं की केसे एक व्यक्ति सुधार परिवार से उठ कर शेयर बाजार की ओर अपना रुख मोड़ सकता है और रात दिन करके शेयर बाजार में अपना साधारण जीवन को असाधारण बनाने की कोशिश करता है सुबोध मेहता शुरुआत में कुछ छोटा मोटा काम करते हैं उसके बाद उन्हें शेयर बाजार के बारे में पता चलता है तब वह सोच लेते हैं कि मुझे शेयर बाजार में काम करना है

इसलिए सुबोध मेहता रोज मैगजीन पेपर आदि पढ़ते हैं और शेयर बाजार के बारे में ज्ञान लेते हैं और ऐसे करते करते एक दिन सुबोध मेहता मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर पहुंच जाते हैं और वहा पर देखते हैं कि शेयर बाजार काम कैसे करता है और इससे लोग पैसे कैसे कमाते हैं वहां पर उसे एक सब ब्रोकर मिलता है जो उसे नौकरी भी दिलाता है और उसे शेयर बाजार का ज्ञान भी देता है

वह ब्रोकर सुबोद मेहता की बहुत मदद करता है और उसे सहारा भी देता है उसके साथ के कारण सुबोद अपनी शेयर बाजार का जीवन शुरू कर लेता है और धिरे धीरे वह शेयर मार्किट को अच्छे तरीके से समझने लगता है और फिर वह अपनी नौकरी को छोड़कर अपना खुद का करने की सोचता है और सुबोद मेहता स्टॉक मार्किट अच्छा पैसा कमाने लगता है और लोगो को भी अच्छा रिटर्न कमाकर देता है

लेकिन वही पर सुबोद मेहता हर शेयर को खरीद रहा होता है और मार्किट को ऊपर की और लेकर जाता है लेकिन उसी मार्किट में कुछ लोग चाहते है की मार्किट निचे गिरे और उन्हें फायदा हो इसलिए सुबोद के कॉम्पिटीटर मार्किट को निचे गिराने के लिए वो लोग शेयर को बेचना शुरू कर देते है और मार्किट को निचे ले आते जिससे सुबोद मेहता को भारी नुक्सान होता है और इस प्रकार सुबोद मेहता की कंपनी के सारे निवेशक भाग जाते है और और सुबोद मेहता फिर से सड़क आ जाता है इस प्रकार stock market movies की इस सीरीज में यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए लिंक निचे दिया हुआ है

5. corporate

फिल्म का नाम: corporate

डायरेक्टर: मधुर भंडारकर

स्टार कास्ट : बिपाशा बसु और के के मेनन

समय अवधि : 2 घंटा 22 मिनट

रेटिंग : 6.5

यह फिल्म कॉर्पोरेट जो फाइनेंस के लिए बहुत ही जरुरी फिल्म है इस फिल्म में एक साहसी और मेहनती महिला होती है जिसका नाम निशि होता है वह बहुत ही उत्साही महिला होती इस फिल्म की पूरी कहानी निशि पर आधारित है एक कंपनी में काम करती हैं जो उस बिजनेस को ऊपर तक लेकर जाना जाती है और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहती हैं वह बहुत ही महत्वाकांक्षी महिला होती है जो अपने कंपनी के कारोबार को बढ़ाना चाहती हैं और ऊंचाइयों तक ले कर जाना चाहती हैं

इस प्रकार वह अपनी कम्पनी के लिए बहुत कुछ करती है और जिस कंपनी में वह काम करती है उसमे कुछ खास दम नहीं होता है और ऊपर से कंपनी फ़ूड इंडस्ट्री में आती है जिसके कारण इस कम्पनी में मिलावट की शिकायत मिलती है और यह साबित होने के बाद सारा अंजाम निशि पर आ जाता है और निशि इसमें फंस जाती है और उसे जेल भेज दिया जाता है जैसा की कंपनी के मालिक उसे वादा करते है छुड़ाने का बाद में वो लोग उसे नहीं छुड़ाते है और वह अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिता देती है इसलिए शेयर बाजार से कुछ सिखने के लिए आपको यह stock market movies जरूर देखनी चाहिए

6. Share bazzar

फिल्म का नाम :शेयर बाजार

डायरेक्टर: मनमोहन

स्टार कास्ट : जैकी श्रॉफ, रवि किशन, अनुपम खेर और डिंपल कपाड़िया

समय अवधि : 2 घंटा 20 मिनट

रेटिंग : 4.9

इस फिल्म को ढूंढने में आपको थोड़ा वक्त लग सकता है क्योकि यह फिल्म आपको यूट्यूब पर काफी देर सर्च करने के बाद मिलेगी लेकिन यह फिल्म है जरूर यह फिलम 1997 में रिलीज हुई थी यह फिल्म मेने नहीं देखि अगर आपको यह फिल्म मिले तो कमेंट में जरूर बताये लिंक शेयर करे और आपको यह stock market movies की पोस्ट केसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ।

यह भी पढ़े Stock Market movies

stock market movies hindi

best stock analyses website click here…..

Leave a Comment