आज हम जानेगे Small Finance Bank के बारे में Small Finance Bank kya hai ?, Small Finance Bank की शुरुआत कब हुई और कैसे हुई थी? Small Finance Bank काम कैसे करता है ? RBI ने small finance bank के लिए मंजूरी क्यों दी ? क्या small finance bank में खाता खोल सकते है? क्या small finance bank सुरक्षित है ? आइये जानते आपके सभी सवालों के जवाब चलिए शुरू करते है
small finance bank को मिनी बैंक भी कहाँ जा सकता है मतलब इनको छोटे बैंक भी कहाँ जाता है इन बैंको में आप अपना बचत खाता आसानी से खुलवा सकते है इसके साथ आप इन बैंको से ऋण भी प्राप्त कर सकते है
यह भी पढ़े : – Finance In Hindi-What Is Finance In Hindi?

Table of Contents
what is small finance bank in hindi
small finance bank कुछ सीमाओं के साथ सामन्य बैंक की तरह इसमें हम अपना खाता खोल सकते है और पैसे जमा करवा सकते है और जरुरुआत पड़ने पर उस पैसे को निकलवा भी सकते है इसके साथ साथ ये बैंक हमे लोन की सुविधा भी देते है इन बैंको को खोलने का मतलब है जिन लोगो को सामान्य बैंक लोन या अन्य प्रकार की सेवाएं नही दे पाते है तो small finance bank उनको ये वो सभी सुविधा प्रदान करते है
इन small finance bank में आप अपना सेविंग अकाउंट , फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट , रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट आदि खोल सकते है और इसके साथ small finance bank आपको डेबिट कार्ड और चैक बुक की भी सुविधा देते है और इसके साथ ही नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा देते है
इन मिनी बैंको को small finance bank का लाइसेंस मिला है रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जिसके कारण ये बैंक सामान्य बैंकिंग सर्विसेज जैसे बचत खाता खोलना , काम ब्याज पर ऋण देना आदि सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराती है
small finance bank ये वो वित्तीय बैंक होते जो उन लोगो को सुविधाएं प्रदान करते है जिनको सामान्य बैंक से कोई भी और किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है ये बैंक अपने ग्राहकों को पैसे जमा से लेकर उन पेसो को निकालने और ऋण देने जैसी सभी सुविधाएं देते है
2015 में केंद्र सरकार ने 10 small finance bank को लाइसेंस दिया था इन बैंको को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कुछ शर्त के साथ लाइसैंस दिया था जिनमे ये small finance bank 50 %लोन 25 लाख ही होना चाहिए बड़े बैंको के मुकाबले small finance bank में कुछ लिमिट होती है अगर किसी भी अन्य गैर वितये संस्था को लाइसेंस लेना हो तो RBI की शर्त है जिसमे उस वितये संस्था के पास कम से कम 100 करोड़ की राशि या कैपिटल(capital) होना चाहिए
small finance bank छोटे व्यापारी , छोटे किसान , छोटे करोबारी जो बैंको की पहुंच से दूर है जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है इसके कारण small finance bank ने उन लोगो को ऋण प्रदान करती है जो अभी बैंक ऋण नहीं ले पाए है small finance bank ने ग्रामीण लोगो में निवेश करने को अहम् माना है क्योकि ग्रामीण लोगो काम और छोटे लोन की जरुरत होती है उनको ऋण देने का काम small finance bank ही कर रहा है
क्योकि किसान और कुछ छोटे कारोबारी किसी न किसी कारण बड़े बैंको से लोन लेने से वंचित रह जाते है इसलिए small finance bank के द्वारा उन तक बैंक की सभी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है जिसके कारण वो भी बैंको से ऋण ले पाते है
Small Finance Bank काम कैसे करता है और इनका क्या काम है
Small Finance Bank का कार्य भी अन्य बैंको की तरह ही होता है
सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं अपलब्ध करना
Small Finance Bank सभी प्रकार के खाते खोलने जैसे सेविंग अकाउंट ,फिक्स्ड डिपाजिट ,अकाउंट रेकुरिंग अकाउंट आदि सभी खातों की सुविधा भी उपलब्ध करते है
छोटे व्यवसाय के ऋण उपलब्ध कराना के काम भी Small Finance Bank के द्वारा किया जाने लगा है
छोटे और सीमांत किसानो को बैंक की सभी सुविधा प्रदान करना
Small Finance Bank में पैसे जमा और निकासी की भी सुविधा उपलब्ध है
छोटे व्यापरियों को ऋण और सभी प्रकार की वितये सेवाएं उपलब्ध कराना
छोटे व्यपारिओ और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना उन्हें प्रेरित करना
कम आय वाले लोगो को लोन और बैंकिंग की सभी सुविधाए प्रदान करना
Small Finance Bank की शुरुआत कब हुई और कैसे हुई थी?
Small Finance Bank की शुरआत 2015 में हुई थी 2015 में RBI ( रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ) ने कम से कम 10 Small Finance Bank को लाइसेंस दिया था
RBI ने जैसे अन्य किसी सामान्य बैंको को फाइनेंस का देती है वैसे ही RBI ने इन छोटे स्तर के फाइनेंस बैंको को भी लाइसेंस दिया है
ये कम्पनिया फाइनेंस का काम करती है लेकिन इनका रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) से कोई सम्बन्ध नहीं है
Small Finance Bank के कारण आज ग्रामीण क्षेत्र में भी फाइनेंस व् लोन जैसी सुविधा उपलब्ध हो पायी है
Small Finance Bank के आने से अन्य बड़े सरकारी और प्राइवेट फाइनेंस बैंको को राहत मिली है क्योकि उन फाइनेंस बैंको के कर्ज का बोझ कम हो गया है क्योकि बहुत से काम Small Finance Bank करने लगे है
RBI ने Small Finance Bank बनाने या उनको लाइसेंस का कदम इसलिए लिया है रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI ) NBA को कम करना चाहती है अगर आप को NBA के बारे में नहीं पता तो आप इस लिंक पर यहां क्लिक करे NBA क्या होता है
small finance bank के फायदे
small finance bank के फायदे इस प्रकार है
- small finance bank में आप अपना बचत खाता खुलवा सकते है इसके साथ साथ फिक्स्ड डेपोजिट रेकरिंग डिपोजिट ये सभी प्रकार के खाते खुलवा सकते हो
- SMALL FINANCE BANK अपने बैंक धारको को (FD )फिक्स्ड डिपाजिट और (RD) में 8 %से भी ज्यादा का रिटर्न देता है
- किसी भी प्रकार के व्यवसाय के लिए small finance BANK से ऋण ले सकते है
- इन बैंको से छोटे किसान और उद्योगपति आसानी से ऋण ले सकते है
- इन का मुख्य काम उन लोगो तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करना है जिन तक कोई बैंक की कोई भी सेवा नहीं पहुँचती है उनको बैंक सभी सुविधा देना है
- इन बैंक पर किसी भी प्रकार को कोई दबाव नहीं होता है
small finance bank list in india
ये है भारत के 10 small finance bank
ujjivan small finance bank
ujjivan small finance bank share price
au small finance bank
au small finance bank share price
equitas small finance bank
jana small finance bank
utkarsh small finance bank
fincare small finance bank
suryoday small finance bank
esaf small finance bank
capital small finance bank
north east small finance bank
Read More Artical …..
Finance In Hindi-What Is Finance In Hindi?
निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है/ What Is Sensex And Nifty In Hindi /
शेयर बाज़र में निवेश कैसे करे /Stock Market निवेश कैसे करे /How To Invest In Stock Market
शेयर बाजार क्या है ? /Stock Market क्या है ?
Mutual Fund Kya Hai -Mutual Funds Definition – What Are Mutual Fund India
Bull And Bear Kya Hota Hai -What Is Bull And Bear
बुक प्राइस रेट (पी/बी) क्या है?-What Is The Book Price Rate (P / B)?
आज हमने इस पोस्ट के माधयम से small finance bank के बारे में जाना small finance bank क्या होते इनका क्या काम होता है ये किस प्रकार काम करते है इनसे जुड़े सभी सवाल जैसे small finance bank की शुरआत कब हुई और कैसे हुई small finance bank काम कैसे करता है small finance bank ब्याज कितना देता है इसके साथ small finance bank में खाता कैसे खोले ।
आशा करता हु की आपको small finance bank यह जानकरी अच्छी लगी होगी इस जानकारी से अब आपको small finance bank के बारे में सब कुछ समझ में आ गया होगा अगर इसके अलावा आपका small finance bank से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बातये हम कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी देने का अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो अपने दोस्तों के साथ तथा अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले
अगर आप को स्टॉक मार्किट बैंकिंग फाइनेंस में रूचि है तो हमे सब्सक्राइब जरूर करले जिससे यह होगा अगर आप हमारी नोटिफिकेशन को allow करते है तो आपको इस वेबसाइट पर कोई भी जानकरी या पोस्ट पब्लिश होगी तो आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन मिल जायेगा
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद