Share market update- भारतीय शेयर मार्केट मे आज शुरुआती कारोबार मैं ही आज तेजी दिखी आज बाजार मे कल गई गिरावट के बाद फिर से एक बार तेजी के ऊपर की ओर ट्रैड कर रहा है कल सेंसेक्स मे 300 से भी ज्यादा अंक की गिरावट हुई जिसके कारण बाजार मंदी देखने को बाजार मे शीर्ष शेयर की बिकवाली के कारण बाजार मे गिरावट जारी रही लेकिन आज सेंसेक्स ने फिर से एक बार तेजी की ओर वापसी की जिसके कारण बाजार मे फिर से रोनक आ गई
share market update
आज सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय स्टॉक मार्केट मे फिर तेजी जारी है जिसमे सेंसेक्स ओर निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स मे आज ऊपर की ओर ट्रैड कर रहे है आज बाजर ने कल की गिरवाट के बाद फिर से ऊपर की बढ़कर रिकवरी की जिसमे Sensex आज 12:30 बजे पर 289 अंक की तेजी के साथ 54,759 अंक पर ट्रैड कर रहा है ओर वही Nifty 50 आज 87 अंक की तेजी के साथ 16,389 अंक पर ट्रैड कर रही है ओर अगर Nifty bank की बात करे तो 304 अंक की तेजी के साथ 34,580 पर ट्रैड कर रही है
world market news
world market news – ग्लोबल मार्केट मे भी गिरावट जारी है (share market update )जिसमे US market के इंडेक्स मे DAW JONES , S&P 500 , NASDAQ, RUSSELL आदि मे गिरावट जारी है ओर EUROP MARKET की बात करे तो इसमे DAX, FTSE, CAC , IBEX ,STOXX आदि इंडेक्स मे आज तेजी जारी है ASIAN Market के ,hsi , nikkei 225 आदि इंडेक्स मे गिरावट जारी है
Wordwizard Innovations & Mobility Ltd.-वोर्डविजार्ड इन्नोवेशन्स एंड मोबिलिटी लि
Wordwizard Innovations & Mobility Ltd.-वोर्डविजार्ड इन्नोवेशन्स एंड मोबिलिटी लि. ने 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 328.26 लाख रू. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 69.26 लाख रू. का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय 8,179.08 लाख रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,709.37 लाख रू. थी। अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
दालमिया भारत लि.
दालमिया भारत लि. ने 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 96 करोड़ रू. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 5 करोड़ रू. का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय 127 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 55 करोड़ रू. थी। 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए समूह का का शुद्ध मुनाफा 600 करोड़ रू. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 639 करोड़ रू. का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समूह की कुल आय 3,433 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,190 करोड़ रू. थी।
केईआई इंडस्ट्रीज लि.
केईआई इंडस्ट्रीज लि. ने 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 115.88 करोड़ रू. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 86.10 करोड़ रू. का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय 1,799.53 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,248.80 करोड़ रू. थी।