stock market update news : आज सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 4 फरवरी को शेयर मार्केट मे गिरावट देखने को मिली जिसमे सेंसेक्स 143 अंक तक नीचे गिरा ओर इसके साथ ही निफ्टी 50 भी 51 अंक की गिरावट के साथ 17500 पर ट्रेड कर रही है आज बीएसई सेंसेक्स की टॉप 30 कॉम्पनियों मे से सबसे ज्यादा गिरावट sbin मे 1.92% तक m&m मे 1.82 % फीसदी ntpc मे 1.61% फीसदी तक इसके साथ ही kotak bank , powergrid , bajaj fins ,reliance , wipro आदि कॉम्पनियों मे भी गिरावट देखने को मिली ।
market update today
market update : आज भारतीय शेयर मार्केट मे सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को गिरावट हुई जिसमे आज सेंसेक्स सेंसेक्स सुबह शुरुआती कारोबार में 259 ज्यादा की गिरावट हुई इसमें 58500 पर कारोबार कर रहा है था इसके साथ ही nifty 72 अंक की गिरावट के साथ 17487 ट्रेड कर रही सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट टाइटन के शेयर मे दिखाई दी इसके साथ ही विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस जैसी बड़े-बड़े शेयरों में गिरावट के चलते हैं प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स मे आज शुरुआती कारोबार में 220 से भी ज्यादा नीचे गया यह गिरावट विदेशी निवेशको के द्वारा लगातार बिकवाली के कारण हो रही है
ग्लोबल मार्केट न्यूज
विदेशी बाजार मे एशियाई बाजारों में हांगकांग और सियोल में लाभ के साथ कारोबार करते हुए नजर आए जबकि टोक्यो एक्सचेंज के शेयर लाल निशान में ही दिखाई दिए इसी तरह ग्लोबल मार्केट मे भी लगभग गिरावट नजर आ रही है
NIFTY & SENSEX
market update : Nifty 50 और sensex में आज सप्ताह के आखिरी दिन थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली जिसके कारण बाजार में उतार चढ़ाव जारी है बाजार पिछले एक दिन से निचे की और ट्रैड कर रहा है निफ़्टी और सेंसेक्स पिछले सप्ताह से गिरावट के साथ रोज बंद हो रह थे इसके चलते budget 2022 के कारण बाजार में एक दो दिन तेजी देखने को मिली उसके बाद फिर से बाजार कल 400 अंक से भी ज्यादा निचे गिर गया है और अधिक जानकारी के लिए यहां click करे
vedant fashions ltd. ipo
वेदान्त फैशन आईपीओ : vedant fashion ipo आज खुल चुका है यह आईपीओ 4 फरवरी से 8 फरवरी तक open रहेगा आईपीओ का साइज़ लगभग 3,149.19 करोड़ रुपये बताया जा रहा है इस आईपीओ का प्राइस 824 से 866 रुपये का प्राइस इस आईपीओ के लिए चुना है ओर अधिक जानने के लिए यहा क्लिक करे
itc ltd : आईटीसी ने समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित
आईटीसी लि. ने 31 दिसंबर 2021 को इस समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं,कंपनी के अनुसार कंपनी को इस तिमाही का शुद्ध मुनाफा 4,156.20 करोड़ रु. रहा, लेकिन पिछले साल की बात करे तो इस समान तिमाही में 3,697.18 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ओर कंपनी की इस तिमाही में कुल आय 17,616.80 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल कंपनी की समान तिमाही में 13,733.91 करोड़ रु. थी। इसके साथ ही 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम के अनुसार इस तिमाही में कंपनी के समूह का शुद्ध मुनाफा 4,126.73 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,587.09 करोड़ रु. था। ओर समूह की कुल आय 18,787.72 करोड़ रु. रही, जो की पिछले साल की समान तिमाही में 14,670.17 करोड़ रु. थी।