Share market update live: आज 22 feb को बाजार मे गिरावट जारी रही

market update : बाजार मे आज रूस ओर यूक्रेन के बीच बढ़ते इस मामले के कारण share market मे आज फिर से मंदी देखने को मिली (stock market update) आज सेंसेक्स आज 57,000 से नीचे ट्रैड करता हुआ दिखा ओर इसके साथ ही निफ्टी 50 मे भी आज मंदी देखने को मिली ओर निफ्टी 17,000 से नीचे कारोबार करती हुई दिखाई दी लेकिन बाजार मे आज ज्यादा मंदी होने के कारण सेंसेक्स ओर निफ्टी मे गिरावट देखने को मिली sensex मे 800 से भी ज्यादा अंक की गिरावट हुई इसके साथ ही nifty 50 मे 200 अंक की गिरावट के साथ अपना कारोबार कर रही है

market update

सप्ताह के दूसरे दिन बाजार में आज के शुरुआती कारोबार मे बिकवाली के कारण गिरावट हुई आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market update ) ने फिर से गिरावट हुई । बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 382 अंक की गिरावट के साथ 57,300 के स्तर पर ट्रैड कर रहा है । सेंसेक्स मिडकैप इंडेक्स (Sensex MidCap index) 165 अंकों की गिरावट के साथ दिन के अंत में 23,416.89 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) 439 अंक गिरावट के साथ दिन के अंत में 26,697.23 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 114 अंक नीचे गिरकर 17,092 .20 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 313.95 अंक की गिरावट के साथ 37,371.65 पर बंद हुआ

Share market news: Paytm, Nykaa, PB और Zomato के निवेशकों ने गंवाए 1.3 लाख करोड़ रुपये

nifty 50 टूडै

market  update : आज निफ़्टी भी निचे की और कारोबार करती हुई दिखाई दी आज जब मार्किट open  हुआ तब निफ़्टी ने 16,847.95 पर open  होकर अपना कारोबार शुरू किया लेकिन मार्किट में मंदी के कारण निफ़्टी भी 16843.55 तक निचे आ गयी आज निफ़्टी ने 17,148.55 का हाई बनाया और 114 .45 अंक की गिरावट के बाद 17,092.20 पर अपना कारोबार बंद किया निफ़्टी के top gainers में hindalco ,hero moto , bajaj finserv , eicher moters , m&m आदि स्टॉक शामिल है इसके साथ ही निफ़्टी top losers में tata moters , tata steel , bpcl , tcs , sbi life , आदि स्टॉक में गिरावट हुई

sensex टूडै

सेंसेक्स आज मंदी के साथ खुला और सुबह 1000 अंक नीचे गिरावट के साथ अपना कारोबार कर रहा था सेंसेक्स 57683.59 पर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया और 57,505.85 अंक का high बनाया लेकिन मार्किट में ज्यादा तेजी न हो पाने के कारण मार्किट निचे की और फिसला और सेंसेक्स 56,394.85 अंक तक ही निचे गया इसके साथ ही 382 अंक से ज्यादा की गिरावट के बाद सेंसेक्स 57,368.68 अंक पर अपना कारोबार बंद किया

सेंसेक्स टॉप 30 कॉम्पनियों मे axis bank , , lt , tcs , sbin ,, tata steel , hindustan unilvar ,dr reedy, kotak bank ,hdfc bank आदि कंपनियों में मंदी देखने को मिली और इसके साथ ही , hdfc ,powergrid ,sun phrama, bajaj finserv , bajaj finance ,ntpc , mahaindra& mahindra , , wipro, maruti ,आदि कंपनियों में आज तेजी देखने को मिली

यह भी पढे -: ABG Shipyard fraud case: biggest bank fraud case registered by CBI

Leave a Comment