share market today|stock market live update

मार्किट अपडेट : आज मंगलवार 18 जनवरी को स्टॉक मार्किट में उतार चढ़ाव जारी रहा (market  today)बाजार में आज शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाई दे उसके बाद बाजार में गिरावट नजर आ रही है आज सेंसेक्स 61300 के नीचे ट्रेड कर रहा है इसके साथ ही पॉवरग्रिड, विप्रो , इनफ़ोसिस , बजाज फाइनेंस , रिलायंस ,tcs , मारुती , टाटा स्टील समेत कई कंपनियों में गिरावट नजर आ रही है

market today
market update

stock market today

Market Today :आज वैश्विक बाजारों में तेजी देखने को मिली सप्ताह के दूसरे दिन बाजार एक तेजी के साथ शुरू हुआ और सेंसेक्स और निफ़्टी ने तेजी के साथ ऊपर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया लेकिन बाजार में यह तेजी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और इस प्रकार बाजार फिर से निचे की और ट्रेड करने लगा और इसके साथ ही सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली जिसके कारण टॉप 30 कम्पनियो में कुछ ही कंपनियों में तेजी हुई बाकि सभी कंपनियों में मंदी नजर आ रही है

Sensex Indices Today

सेंसेक्स आज तेजी के साथ खुला और अपना कारोबार शुरू किया सेंसेक्स 61,430.77 पर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया और 61,475 अंक का high बनाया लेकिन मार्किट में ज्यादा तेजी न हो पाने के कारण मार्किट निचे की और फिसला और सेंसेक्स 60,662.57 अंक तक निचे गया इसके साथ ही 554 अंक की गिरावट के बाद सेंसेक्स 60,754.86 अंक पर अपना कारोबार बंद किया जिनमे axis bank ,icici bank nestle india ,dr reedy, titan kotak bank ,hdfc bank आदि कंपनियों में तेजी देखने को मिली और इसके साथ ही bajaj finance ,powergrid ,asian paints, sbi, reliance tata steel ,maruti , tech mahindra , hcl tech, wipro, infosys , bharti airtel , आदि कंपनियों में आज गिरावट देखने को मिली

Nifty Today

market  today  :आज निफ़्टी भी निचे की और कारोबार करती हुई दिखाई दी आज जब मार्किट open  हुआ तब निफ़्टी ने 18,337.30 पर open  होकर अपना कारोबार शुरू किया लेकिन मार्किट में मंदी के कारण निफ़्टी भी 18 220 के निचे आ गयी आज निफ़्टी ने 18,350 का हाई बनाया और 195 अंक की गिरावट के बाद 18119 पर अपना कर्बर बंद किया निफ़्टी के टॉप गाइनर्स में एक्सिस बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , ह्ड़फ्क बैंक , नेस्ले इंडिया , डॉ रेड्डी आदि स्टॉक शामिल है इसके साथ ही निफ़्टी टॉप लोसेर्स में मारुती , टाटा कंस्यूमर्स , eicher  मोटर्स , अल्ट्राटेक सीमेंट आदि स्टॉक में गिरावट हुई

Most Indices

स्टॉक मार्किट में आज सप्ताह के दूसरे दिन में मंदी देखने को मिली bse sensex को 554 अक की गिरावट के साथ 60,754 पर बंद हुआ और इसके साथ ही निफ़्टी 50 भी 195 अंक की गिरावट के साथ 18113 पर पहुंच गयी है है और निफ़्टी बैंक 5.85 अंक की गिरावट के बाद 38,210.30 अंक पर कारोबार कर रहा है और वही bse smallcap भी 597 अंक की गिरावट के साथ 30,543.09 अंक पर ट्रेड कर रहा है और market  today की अधिक जानकारी के लिए यहां click करे

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment