Share market news update today: आज बाजार मे भारी गिरावट हुई

market news : बाजार मे आज रूस ओर यूक्रेन के बीच बढ़ते इस मामले के कारण share market मे आज फिर से मंदी देखने को मिली (stock market news update) आज सेंसेक्स आज 53,200 से भी नीचे ट्रैड करता हुआ दिखाई दिया ओर इसके साथ ही निफ्टी 50 मे भी आज मंदी देखने को मिली ओर निफ्टी 16,000 से नीचे कारोबार करती हुई दिखाई दी लेकिन बाजार मे आज ज्यादा मंदी होने के कारण सेंसेक्स ओर निफ्टी मे गिरावट देखने को मिली sensex मे 11,00 से भी ज्यादा अंक की गिरावट हुई इसके साथ ही nifty 50 मे 329 अंक तक की गिरावट के साथ अपना कारोबार कर रही है

Market News update

सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को बाजार में आज के शुरुआती कारोबार मे रूस ओर युक्रेन मध्य चलते यद्ध के कारण गिरावट हुई आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market update ) ने फिर से गिरावट हुई । बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1100 अंक की गिरावट के साथ 53,200 के स्तर पर ट्रैड कर रहा है । सेंसेक्स मिडकैप इंडेक्स (Sensex MidCap index) अंकों की गिरावट के साथ दिन के अंत में 22,176.89 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) 509 अंक गिरावट के साथ दिन के अंत में 25,777.23 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 114 अंक नीचे गिरकर 17,092 .20 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 1415 अंक की गिरावट के साथ 32,992.40 पर कारोबार कर रहा है

nifty 50 टूडै

market  update : आज निफ़्टी भी निचे की और कारोबार करती हुई दिखाई दी आज जब मार्किट open  हुआ तब निफ़्टी ने 15,867.95 पर open  होकर अपना कारोबार शुरू किया लेकिन मार्किट में मंदी के कारण निफ़्टी भी 15,741.55 तक निचे आ गयी आज निफ़्टी ने 15,916.45 का हाई बनाया और 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के बाद 15,916.05 पर अपना कारोबार कर रही है निफ़्टी के top gainers में hindalco ,coal india , bharti airtel , upl ,ongc आदि स्टॉक शामिल है इसके साथ ही निफ़्टी top losers में bajaj finserv , sbin , induslnd bank , maruti , axix bank , आदि स्टॉक में गिरावट हुई

sensex टूडै

सेंसेक्स आज मंदी के साथ खुला और सुबह 1100 अंक नीचे गिरावट के साथ अपना कारोबार कर रहा था सेंसेक्स 53,172.59 पर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया और 53,203 .85 अंक का high बनाया लेकिन मार्किट में ज्यादा तेजी न हो पाने के कारण मार्किट निचे की और फिसला और सेंसेक्स 52,542.64 अंक तक निचे गया इसके साथ ही 1100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ सेंसेक्स 53,154.68 अंक पर अपना कारोबार कर रहा है

सेंसेक्स टॉप 30 कॉम्पनियों मे axis bank, lt , tcs , sbin , tata steel , hindustan unilvar ,dr reedy, kotak bank ,hdfc bank आदि कंपनियों में मंदी देखने को मिली और इसके साथ ही hcl tech , bharti airtel , infosys , wipro, maruti ,आदि कंपनियों में आज तेजी देखने को मिली

Leave a Comment

%d