Share Market Live Update -: सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार 14 जनवरी को मार्किट में शुरआत में एक मंदी देखने को मिली और आज बाजार ने मंदी के साथ अपना कारोबार शुरू किया जहां सेंसेक्स आज 61,000 के निचे 300 अंक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है था और वही निफ़्टी 50 भी 18,200 के निचे 70 अंक गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी और इसके साथ ही आज बाजार मै उतार चढ़ाव जारी रहा

Table of Contents
Market Live Update
market update -: शेयर बाजार आज एक गिरावट के साथ open हुआ( Market Live Update )आज शुक्रवार को बाजार एक थोड़ी सी मंदी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया आज मार्केट में मंदी के साथ शुरुआत हुई जिसमें nifty 18200 के निचे और सेंसेक्स भी 300 अंक की गिरावट के साथ 61,000 के निचे ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया वहीं निफ्टी 70 अंक की गिरावट के साथ 18,200 के निचे नजर आ रहा थी लेकिन मार्किट में धीरे धीरे ये मंदी कम होती आ रही है और मार्किट आज अब तक उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करता रहा
most indiecs
most indiecs -: स्टॉक मार्किट में सप्ताह के आखरी दिन में मंदी देखने को मिली bse sensex को 12 अक की गिरावट के साथ 61223 के पर ट्रेड कर रहा है और इसके साथ ही निफ़्टी 50 भी 16 अंक की गिरावट के साथ 18241 पर पहुंच गयी है है और निफ़्टी बैंक 138 अंक की गिरावट के बाद 38,331.40 अंक पर कारोबार कर रहा है और वही bse smallcap भी 153 अंक की बढत के साथ 30,951.28 अंक पर ट्रेड कर रहा है और अधिक जानकारी के लिए यहां click करे
Nifty 50 today
निफ़्टी 50 आज एक बार फिर 18,200 के निचे आज इसके साथ ही कल निफ़्टी में भी 45 से भी ज्यादा अंक तक की बढ़ोतरी हुई (Market Live Update ) लेकिन आज बाजार फिर से एक बार मंदी के साथ शुरू हुआ और Nifty 50 आज 18,125.00 open होकर अपना कारोबार शुरू किया और 18286.95 का high बनाया और इसके साथ ही निफ़्टी आज 18,119.65 तक निचे गयी और low बनाया और 16अंक की गिरावट के साथ 18,241.70 पर ट्रेड बंद हो गया ।
nifty top losers & gainers
निफ़्टी में Top Losers में hind unilver ,Axis Bank ,upl , Ongc, , Asian Paints आदि और Top Gainers में tata consumer , infosys, Tcs, LT , Ioc,आदि
sensex today
आज सेंसेक्स की मंदी के साथ शुरआत हुई जिसमे सेंसेक्स आज 61,040.32 पर open हुआ और 61,324.59 का high बनाया और इसके साथ ही 60,757.03 तक निचे गया और low बनाया और 12 अंक की गिरावट के साथ 61223.03 पर बंद हो गया ।
sensex top gainers & losers
आज top 30 companies में Asian paints , Axis bank, bajaj auto, hindusthan unilever Indusland Bank, Wipro ,tata steel,titan ,drreddy,sun fharma Icici Bank,bharti airtel,bajaj finserve,sbin,m&m, hdfcnestle india,कंपनियों में आज मंदी देखने को मिली ।
और ,Lt,,infosys ,tcs,ntpc , itc, Kotak Bank,Tech Mahindra,reliance, Maruti,HDFC Bank ,Ultratech cement ,powergrid bajaj finance ,Hcl Tech,आदि इन कम्पनियो में आज तेजी दिखाई दी।