Sensex 634अंक और nifty17800 के निचे market मैं आज फिर से गिरावट

marker update :आज sensex और nifty दोनों ही इंडेक्स मैं गिरावट देखने को मिली बाजार आज गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ इसके साथ ही बाजार में आज वीकली एक्सपायरी के दिन गिरावट के कारण बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली nifty आज लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुई

sensex

bse sensex today

बीएसई सेंसेक्स :आज सेंसेक्स 634 अंक नीचे गिरा आज मार्केट में लगातार तीसरा दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स में आज 60,045 पर पर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया उसके बाद सेंसेक्स लगातार नीचे की ओर गिरता चला गया सेंसेक्स ने आज 59,068 का low बनाया और 634 अंक की गिरावट के साथ 59,464.62 और अपना काम पर बंद हो गया

sensex top gainers & losers

sensex top gainers में powergrid, asian paints, bharti airtel, ntpc, maruti , icici bank , ultratech cement etc. sensex top losers में bajaj finance, tcs, sun pharma, infosys, hcl tech, wipro , reliance etc.

nifty 50 today

निफ़्टी 50 : niftyआज 181 पॉइंट नीचे गिर कर 17,757 पर पहुंच गई है निफ्टी ने 17221 पर खुलकर अपना कारोबार शुरू किया और 17,943. 70 का high बनाया और मार्केट में ज्यादा तेजी ना होने के कारण मार्केट नीचे की ओर गिरा जिसमें निफ्टी ने 17,648.45 तक नीचे low बनाया और इसके साथ ही nifty 181 अंक की गिरावट के बाद 17,757 पर अपना कारोबार बंद किया

nifty top gainer & losers

nifty top gainers में tata consumer, powergrid, jsw steel ,bharti airtel etc nifty top losers में bajaj auto , bajaja finserve , infosys , tcs, divislab etc.

Hindustan Unilever limited news

हिंदुस्तान युनलीवर लिमिटेड 31 दिसंबर 2021 को समाप्त वर्ष के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसमें कंपनी को 2243 करोड़ों रुपए का शुद्ध मुनाफा रहा है जबकि पिछले वर्ष भी इसी समान अवधि में 2,187 करोड़ रुपए का मुनाफा था तिमाही में कंपनी की कुल आय 13,183 करोड रुपए रही हैं बल्कि पिछले वर्ष 11,959 करोड रुपए थी December 2021 वर्ष के वित्तीय परिणामों के अनुसार इस तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2300 करोड रुपए रहा है जबकि पिछले साल 2185 करोड रुपए शुद्ध मुनाफा था समूह की बिक्री और तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 13400 करोड़ रही और पिछले साल 13099 करोड रुपए थी और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

यह भी पढ़े :Sebi launched mobile app for investor education-सेबी ने लॉन्च किया मोबाइल एप “Saa₹thi”

Leave a Comment