Sebi launched mobile app for investor education-सेबी ने लॉन्च किया मोबाइल एप “Saa₹thi”

sebi news : सेबी के अध्यक्ष श्री अजय त्यागी ने निवेशकों की शिक्षा के लिए “Saa₹thi” मोबाइल ऐप लॉन्च किया है इस mobile aap के जरिये अब मार्किट को समझना और भी आसान होगा श्री अजय त्यागी जी ने आज मुंबई में आयोजित एक समारोह में सेबी का यह मोबाइल ऐप लॉन्च किया है इसके साथ ही श्री एसके मोहंती पूर्ण कालीन सदस्य कार्यकारी निदेशक और सेबी के अन्य अधिकारियों ने इस समारोह में भाग लिया

Sebi lounched “Saa₹thi” mobile aap

आजकल बहुत से लोगो ने शेयर मार्किट में निवेश करना शुरू कर दिया है इसलिए बहुत से लोग मोबाइल के जरिए स्टॉक मार्किट में निवेश कर रहे है और आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल के जरिये ट्रेडिंग कर रहे है लेकिन उन सभी को मार्किट के बारे में जानने में कठनाई होती है इसलिए उस समस्या को देखते हुए सेबी के अध्यक्ष श्री अजय त्यागी ने निवेशकों की शिक्षा के लिए “Saa₹thi” मोबाइल ऐप लॉन्च किया है और इसके साथ ही इस मोबाइल ऐप को लॉन्च पर उन्होंने कहा है यह मोबाइल ऐप सेबी की एक और पहल है जो निवेशकों के लिए और बाजार में प्रतिभूति और ज्ञान के साथ बाजार में सशक्त बनाने की दृष्टि से बनाया गया है इससे व्यक्तिगत निवेशकों को बाजार में प्रवेश करने में और भी आसानी होगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह mobile aap व्यापार का एक बड़ा हिस्सा है जो मोबाइल फोन पर आधारित है इसके साथ ही यह आसानी से बाजार की किसी भी जानकारी तक पहुंचने में आपके लिए सहायक ऐप है

युवाओं के लिए बहुत ही लोकप्रिय

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह ऐप आने वाले समय में निवेशकों के लिए विशेषकर युवाओं के लिए बहुत ही लोकप्रिय या पसंद किया जाने वाला मोबाइल ऐप होगा sebi का इस mobile aap का उद्देश्य निवेशकों के बीच सिक्योरिटीज मार्केट ,केवाईसी प्रक्रिया, ट्रेडिंग और सेटलमेंट, म्यूचल फंड ,हाल ही मार्केट डेवलपमेंट की बुनियादी अवधारणाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है उन्हें मार्केट की हर हलचल के बारे में ही बताना इस saarthi mobile aap का मुख्य उदेश्ये है जिनमें निवेशक शिकायत और निवारण तंत्र आदि भी मौजूद है और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध

इस mobile aap की ख़ास बात यह है की यह ऐप दोनों भाषाओं में मौजूद हैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है इसके साथ ही इस ऐप को आप एंड्रॉयड या आईओएस वर्जन में प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ ही यह ऐप लगातार अपडेट के साथ नई सामग्री मुहैया कराएगा इसके साथ ही इस ऐप को क्षेत्रीय भाषाओं मैं उपलब्ध कराने पर पूरा जोर दिया जा रहा है जिसके कारण और भी लोग इसे अन्य भाषा में इससे सीख सकते है और मार्किट की किसी भी जानकारी से अपडेट रहेंगे

यह भी पढ़ें : trading क्या है trading कितने प्रकार की होती है

Leave a Comment

%d