2024 रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?|Readymade Garments Business plan tips,idea In Hindi

रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे व कहाँ शुरू करें (Readymade Garments Business plan In Hindi):- कपड़ो का व्यापार Readymade Garments का स्टोर केसे शुरू करे आज भारत में यह व्यापार बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस व्यापार में किसी भी व्यापारी के लिए कपड़ो में बहुत ज्यादा मार्जिन होने के कारण व्यापारी को इसमे लाभ के अवसर बहुत ही अधिक होते है. परंतु इस व्यापार के लिए व्यापारी को अपने स्टोर में बहुत सारी वेरायटी को भी मेन्टेन करना पढता है और साथ ही इस बिज़नेस में समय के साथ तुरंत ट्रेंड बदलने का डर भी हमेशा बना रहता है. इसलिए कपड़ो का व्यापार करना या Readymade Garments का स्टोर खोलना कोई मजाक नहीं है, इसमे बहुत सी ऐसी चीजे है जिसे व्यापारी को अपने ध्यान में रखनी पड़ती है, ताकि वह सफलता से अपना बिज़नेस कर पाये.

Table of Contents

Readymade Garments Business

रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें :-भारत में किसी भी तरह का कपड़े का बिजनेस चालू करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक होता है. Readymade Garments एक अंतिम प्रोडक्ट होता है, जिसे आप आगे प्रोसेस नहीं कर सकते, इसे आपको सीधे ग्राहकों को बेचना होता है. इसके पहले हमने आपको कॉटन शर्ट बनाने का व्यापार के बारे में बताया था, जो कि कम लागत में अच्छा व्यापार है. रेडीमेड बिज़नेस को चालू करने से पहले कुछ चीजों की चॉइस करना आवश्यक है. कुछ चीजों की जानकारी हम नीचे दे रहें है जो आपके काम आयेगी.

कपड़े के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है?(Profit on Readymade Garments Business)

रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस में लाभ : Readymade Garments का बिज़नेस बहुत ही फायदे का सौदा है, इसमें अन्य बिज़नेस के मुकाबले बहुत ज्यादा मार्जिन होता है. अगर हम आकड़ो की बात करे, तो इस बिज़नेस में लगभग 40 से 50 प्रतिशत का मार्जिन होता है. कपड़ो का मार्जिन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह के कपडे बेच रहें है, ब्रांडेड या बिना ब्रांड के क्योंकि ब्रांडेड कपड़ो का मार्जिन पुर्णतः कंपनी पर निर्भर करता है.

रेडीमेड गारमेंट बिकने की संभावना -रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट

अगर आप Readymade Garments का बिज़नेस एक होलसेलर (रेडीमेड कपड़ों थोक मूल्य) की तरह स्टार्ट करना चाहते है, तो फिर आपके लिए जगह मायने नहीं रखती. आप चाहे तो इसे अपने घर से स्टार्ट कर सकते है, क्योंकि इसमे ग्राहक उसकी आवश्यक्ता के हिसाब से खुद आपके पास चलकर आता है और आपको इसमे बल्क में आर्डर लेने होते है. परंतु आप एक रिटेल स्टोर खोलना चाहते है तो जगह मायने रखती है, इसके लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिये, जहाँ ज्यादा संख्या में लोग आते जाते हो.

Readymade Garments कपड़ों की दुकान बिज़नेस का पूरा प्लान तैयार करें :-

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?

कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?

Readymade Garments बिज़नेस में आवश्यक पूंजी कैसे प्राप्त करें?

कपड़ों के व्यापार में बिक्री बढ़ाने के तरीके (Garments Shop Business In Hindi)?

गारमेंट्स के व्यापार में Risk :-

रिस्क और बचाव (Risk and Precaution) : इस बिज़नेस में कुछ रिस्क भी है, जिसके बारे में आपको जान लेना अनिवार्य है. नीचे हम आपको इससे जुड़े हुए कुछ रिस्क से परिचित करवा रहें है.

भारत में Readymade Garments का बिज़नेस बहुत ही रिस्की है, क्योंकि या तो यह बहुत सफल होता है या आप तुरंत नुकसान में जा सकते है. भारत में साल में दो बार स्टॉक परिवर्तित होता है, एक ठंड में और दुसरा गर्मी में इसलिए दुकानदार को इसमे अपडेट रहना होता है.
जब फेशन परिवर्तित होता है तो पुराने स्टॉक को आपको कंपनी को वापस करना होता है या आप इसे सेल लगाकर अपने कस्टमर को कम दामो में आकर्षित करके बेच सकते है. इससे आप अगले साल तक स्टॉक संभालकर रखने से बच जाते है और आपका ज्यादा नुकसान भी नहीं होता.
सीजन के समय आवश्यक्ता के चलते आपके प्रोडक्ट अच्छी कीमत पर बिक जाते है. परंतु मार्केंट में अन्य प्रतिद्वंदी से अधिक कीमत वसूलना आपके बिज़नेस के लिए गलत साबित हो सकता हैं और आपके कस्टमर दूसरी और आकर्षित हो सकते है. इसलिए अपनी प्राइस लिस्ट बनाते समय यह बात ध्यान रखनी चाहिये और अन्य लोगों की प्राइस के बारे में एक बार जरुर पता कर लेना चाहिये.

कपड़े के व्यापार में आवश्यक निवेश | readymade garments business plan in hindi निवेश (Investment ):

Readymade Garments के बिज़नेस के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यक्ता नहीं होति. अगर आप एक महिला है और एक साइड बिज़नेस के रूप में इसे चालू करना चाहती है तो आप इसे अपने घर से ही चालू कर सकती है. बस आपको सामान रखने और कस्टमर्स को सर्व करने के लिए जगह तय करनी होगी जिससे घर वालोँ को डिस्टर्ब ना हो. परंतु यदि आप खुद का स्टोर खोलना चाहते है तो आपको 5 से 10 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा. फेशन, कपड़ो की क्वालिटी और वैरायटी के हिसाब से आपका इन्वेस्टमेंट बढ़ भी सकता है, परंतु यह पूर्णत आप पर निर्भर करता है कि आप कितना खर्चा करना चाहते है.

रेडीमेड कपड़े बनाने की मशीन:-

रेडीमेड कपड़े बनाने की मशीन मे sewing machine , linking machine , overlock machine , fashion maker , button hole machine , fusion machine , electric iron आदि मशीनों की जरूरत पड़ती है

कपड़ो का प्रकार चुने | रेडीमेड गारमेंट्स टाइप

कपड़ो का प्रकार : इस बिज़नेस के लिए सबसे पहली चीज यह होती है कि आपको यह तय करना होता है, कि आप अपने स्टोर में किसा तरह के कपड़े बेचना चाहते है. मार्केट में बहुत तरह की वैरायटी उपलब्ध होती है, जिसके द्वारा आप शुरुआत कर सकते है. इसके अलावा आपको यह भी तय करना होता है कि आप बच्चों, युवाओं- लड़के या लडकियों या औरतों किसके लिए अपने स्टोर में कपडे बेचना चाहते है. आप चाहे तो अपने स्टोर में एक से अधिक तरह के लोगों को सर्व कर सकते है परंतु हमारी सलाह यही रहेगी कि आप शुरुआत एक ही चीज से करे.

आवश्यक स्टाफ और उनकी सैलरी का खर्च

किसी भी तरह के Readymade Garments के बिज़नेस के लिए आपको स्टाफ की जरुरत पढ़ती है ताकि आप अपने कस्टमर को आसानी से सर्व कर सके. परंतु शुरुआत में आपके लिए यह आवश्यक है कि आप अपने स्टाफ को कम सैलरी पर हायर करे और कुछ प्रयत्नों द्वारा यह पैसा सेव करे. जैसे की आप अपना खुद का शॉप खोल रहें है तो आपको किसी बड़े ब्रांडेड आउटलेट की तरह ज्यादा स्टाफ की आवश्यक्ता नहीं होगी. एक शॉप के हिसाब से आपको 1 या 2 वर्कर्स की आवश्यक्ता होगी, जो आपके काम में आपकी मदत कर पाये और आपको इन्हें इनके काम के लिए 3 से 4 हजार रुपय हर महीनें देने होंगे, जो कि बहुत बड़ी रकम नहीं है.

इसके अलावा आपको एक व्यक्ति की और आवश्यक्ता होगी जो आपकी मार्केटिंग का ध्यान रखेगा और आपके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और वेबसाइट को मैनेज करेगा. परंतु शुरुआत में आप अगर पैसे बचाना चाहे तो खुद इसे देख सकते है. अगर आप डोर टू डोर मार्केटिंग करना चाहते है तो मार्केटिंग स्टाफ अलग से रखना आपके लिए जरुरी हो जायेगा.

रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर | कपड़े की दुकान का काउंटर

रेडीमेड कपड़े की दुकान के लिए  फर्नीचर की आवश्यकता पड़ती है जिसमे सबसे पहले दुकान का काउन्टर की जरूरत पड़ती है ओर उसके बाद कपड़ों को सजाकर रखने के लिए लकड़ी के अलग अलग बोक्सेस बनाने पड़ते है इन सब कामों के लिए आप अपने आस पास के एरिया मे किसी को hire कर सकते है वह आपका काम बहुत ही अच्छे तरीके से कर देगा या फिर इन्हे भी आप खाई तेयार करवा सकते है

कपड़े की दुकान के लिए सही जगह का चयन कैसे करे (How to Select a Place) :-

किसी भी व्यापार के लीये जगह या लोकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होती है. आपको अपने ग्राहकों के चयन के लिए पहला बेस यही से मिलता है या आप अपने बिज़नेस के नेचर के हिसाब से भी जगह का चयन कर सकते है.

कपड़े की दुकान खोलने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस :-

Readymade Garments के बिज़नेस के लिए हर तरह के बिज़नेस की तरह ट्रेड लाइसेंस आवश्यक होता है. रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस (Licence for Readymade Garments Business) ट्रेड लाइसेंस आपकी लोकल मुन्सिपलिटी के द्वारा जारी किया जाता है. अगर किसी स्थिति में रेडीमेड गारमेंट के विक्रेता शहर से बाहर परंतु राज्य की सीमा के अंदर अपना सामान बेचना चाहते है, तो उन्हें भी अलग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पढता है.
ट्रेड लाइसेंस के अलावा जीएसटी या गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है. अपने शहर में किसी भी चार्टेड एकाउंटेंट या अन्य किसी टैक्स कंसलटेंट के द्वारा आप जीएसटी में रजिस्टर कर सकते है. अगर आपका सालाना टर्नओवर 20 लाख से अधिक हो तो आप जीएसटी के लिए एप्लीकेबल होंगे, परंतु हर स्थिति में आपको इसके लिए अप्लाई करना अनिवार्य है.

कपड़े के बिज़नेस में मुनाफा और कीमत | readymade garments in hindi

जैसा की हमने पहले ही स्पष्ट किया की आपका प्रॉफिट मार्जिन लगभग 50 प्रतिशत होता है. विभिन्न ब्रांड्स और नॉन ब्रांड्स में यह 25 से 50 प्रतिशत तक हो सकता है. इसके बाद विभिन्न टैक्स, स्टोर मेंटेनेंस और एम्प्लोयी की सैलरी के बाद बाकी बचा हुआ अमाउंट आपका प्रॉफिट होता है. जो की काफी अच्छी रकम होती है इसलिए रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस एक फायदे का ही सौदा है.

ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे शुरू करें | Online Drop Shipping Business In Hindi

Readymade Garments मे टारगेट कस्टमर को पहचाने

टारगेट कस्टमर : इस बिज़नेस में आप डायरेक्ट कस्टमर को सर्व करते है, इसे बी2सी बिज़नेस मॉडल कहा जाता है. इसके लिए आपको शुरुआत से ही अपने टारगेट कस्टमर तय करना होता है. क्योंकि इस बिज़नेस में महिलओं के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे, लडको के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे और बच्चों के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे. इस लिए आपके लिए यह बेहतर होगा की अपने कस्टमर को तय कर आप उसके हिसाब से अपनी रणनीति तय करे.

इसके अलावा कपड़ो का मार्जिन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके टारगेट कस्टमर्स कौन है या आप किस क्वालिटी का प्रोडक्ट सर्व कर रहें है.

आवश्यक डाक्यूमेंट्स को ध्यान में रखें

कागजी कार्यवाही संपन्न करे : किसी भी तरह के बिज़नेस के लिए यह सबसे आवश्यक चीज है, उसमे की जाने वाली कागजी कार्यवाही. आपके लिए जरूरी है की आप अपना स्टोर खोलने से पूर्ण सभी तरह के लाइसेंस और अन्य कागज तैयार कर ले.

मार्केटिंग प्लान तैयार करें

मार्केट रिसर्च : किसी भी तरह के बिज़नेस को स्टार्ट करने से पूर्व यह बहुत ही आवश्यक है की आप अपने आस पास के मार्केट और उनकी चॉइस को अच्छी तरह से पता करले. रेडीमेड गारमेंट में फैशन और स्टाइल प्रतिदिन बदलती है, इसलिए आपके लिए आवश्यक है कि आप अपने आस पास का ट्रेंड और उनके द्वारा वहन की जाने वाली प्राइस के बारे में अच्छे से जानकारी एकत्रित करले.

मार्केटिंग प्लान और मार्केटिंग एरिया (Marketing Plan & Marketing Area) आपकी मार्केटिंग का एरिया और प्लान पूर्णतः आपके टारगेट कस्टमर पर आधारित होता है. जैसे यदि आप लडकियों के कपडे बेच रहें है तो आपका मार्केटिंग एरिया और स्ट्रेटेजी एडवांस होना चाहिये. जैसे आप सोशल मीडिया या डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है. वैसे यह बच्चों या लडको के केस में भी अप्लाई होता है. मार्केटिंग का मुख्य तरीका यह है कि यदि आप युवा पीडी को सर्व कर रहें है तो आपके प्रमोशन के तरीके भी उनके हिसाब से होने चाहिये. ताकि आप उन तक पहुच पाये.

आपके बिज़नेस के लिए कुछ मार्केटिंग के तरीके हम आपको नीचे पॉइंट्स में बता रहें है.

डिजिटल मार्केटिंग : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग का सबसे अच्छा और सफल तरीका है. इसके लिए आप चाहे तो खुद का वेब पेज बनाकर उसे मेन्टेन कर सकते है. या विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि का प्रयोग भी अपनी मार्केटिंग के लिए कर सकते है.
टेली मार्केटिंग : आजकल गारमेंट के क्षेत्र में यह मार्केटिंग का सबसे नया तरीका है. खासकर लडकियों पर यह ज्यादा अप्लाई किया जाता है. जब भी कोई नया स्टॉक आता है या कोई ऑफर होते है तो दुकानदार अपने रेगुलर ग्राहकों को इसके बारे में सूचित करते है इससे उनका सेल बढ़ता है. आप अपने नये व्यापार के लिए भी इसे यूज़ कर सकते है.
ट्रेडिशनल मीडिया : आप अपने यहाँ के लोकल टीवी चैनल या रेडिओ पर अपना विज्ञ पण दे सकते है. इसके अलावा आप अपने यहाँ चलने वाले न्यूज़ पेपर में भी अपना विज्ञापन दे सकते है. और चाहे तो इसके पंपलेट भी बटवा सकते है जिससे लोगों को आपके नये इनिशिएटिव के बारे में जानकारी मिलेगी.
स्पेशल ऑफर : जब आपका बिज़नेस नया होता है, तो यह आपके लये मार्केटिंग का सबसे बेस्ट तरीका होता है. इसके द्वारा आप नये कस्टमर को भी अपनी और आकर्षित कर सकते है. और फिर अपनी सेवाओं द्वारा उन्हें अपने रेगुलर कस्टमर में परिवर्तित कर सकते है
यूज़ ब्रांड : अगर आप किसी ऐसे ब्रांड को प्रमोटे करते है जो आपके शहर में पहले से उपलब्ध नहीं है, तो लोग स्वयं ही आपकी और आकर्षित होंगे. इससे आपका बिज़नेस बढेगा.
कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट : यह मार्केटिंग का सबसे बेहतर तरीका है. अगर आप अपने कस्टमर का सही से ध्यान रखते है और उसे खुश करने में सफल होते है. तो वह आपकी और आपके बिज़नेस की माउथ पब्लिसिटी करता है और अपने साथ अन्य लोगों को भी आप तक लाता है. और यह मार्केटिंग का वह तरीका है जिसमे आपको कोई पैसा इनवेस्ट करने की आवश्यक्ता नहीं होती.

क्वालिटी चेक(check quality) :-

क्वालिटी चेक : कोई भी प्रोडएक्ट जो आपके द्वारा बेचे जाने वाला है उस समान या प्रोडएक्ट की क्वालिटी बहुत ज्यादा मायने रखती है. आज के दौर में competetior बहुत बढ़ गये है आज के समय में लोगों को आपको पीछे करने में ज्यादा समय नहीं लगता. इसलिए हमेशा फैशन और ट्रेंड के साथ आपको क्वालिटी की तरफ ध्यान देना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि किसी भी प्रोडएक्ट की बढ़िया या अच्छी क्वालिटी आपको अच्छे customer दे सकती है आपके लिए यह बहुत ही फायदेमंद हो सकता है

यह भी पढे -: Best 20 Low investment clothing business ideas in Hindi 2022

आज हमने इस लेख के जरिए रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे व कहाँ शुरू करें Readymade Garments Business Plan tips, idea In Hindi, रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस के लिए टिप्स ( Readymade Garments Business Tips in hindi) के बारे मे जाना ओर इससे जुड़ी सभी जानकारी के बारे मे जाना अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये इसके साथ इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले धन्यवाद ।

Readymade Garments स्टोर को ऑनलाइन ले जाना | online store in hindi

Readymade Garments स्टोर को हम ऑनलाइन भी आसनी से शुरू कर सकते है अपनी स्टोर के नाम से वेबसाईट बनाकर आप यह काम अनलाइन कर सकते है

रेडीमेड कपड़ा क्या होता है | readymade vastra kya hai

गारमेंट्स का मतलब: रेडीमेड कपड़ा वह कपड़ा होता जिससे एक नए रूप मे तेयार मे किया जाता है जिसे पहनने के लायक बनाया जाता है यह प्रक्रिया रेसे से शुरू होकर एक कपड़ा बनता है उसके बाद उस कपड़े को काटकर उसे पहनने के लिए तेयार किया जाता है उसे रेडीमेड कपड़ा कहते है

रेडीमेड गारमेंट का व्यापार क्या है

रेडीमेड गारमेंट का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसमे पहनने के लिए अन्ये काम के लिए बनाए हुए या तेयार किए कपड़ों को बाजार मे बेचा जाता है उसे ही रेडीमेड गारमेंट का व्यापार कहा जाता है

कपड़े की दुकान के लिए माल कहां से खरीदें? (Readymade Garments Business Hindi)

कपड़े की दुकान के लिए माल हम भारत मे कई जगहों से खरीद सकते है जिनमे लुधियाना ,सूरत ,दिल्ली आदि इन जगहों से कपड़े की दुकान के लिए माल खरीद सकते है

Leave a Comment