(finance in hindi )फाइनेंस क्या है हिंदी में यह फाइनेंस शब्द हम लोगो से बहुत बार सुनते है इसके बारे में लोग आपस में चर्चा करते है और आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको बतायगे की फाइनेंस के बारे में( finance kya hota hai in hindi )फाइनेंस क्या होता है हिंदी में । फाइनेंस के बारे में हम अक्सर लोगो से आपस में बातचीत करते हुए सुनते रहते है और यह फाइनेंस शब्द भी हम बहुत बार सुनते है आखिर यह फाइनेंस होता क्या है what is finance in hindi आज हम इसी के बारे में बात करेंगे तो आइये जानते है की फाइनेंस क्या होता है finance in hindi में ।
यह भी पढ़े :- best finance company in india

Table of Contents
finance Meaning in hindi ?(finance in hindi)
finance in hindi फाइनेंस का हिंदी में अर्थ वित् होता है जिसे हम अंग्रेजी भाषा में finance के नाम से जानते है जैसा की आप जानते है की हमारे अधिकतर शब्दो को अलग-अलग भाषाओ से ही लिए हुए है उन्ही शब्दो में फाइनेंस भी है फाइनेंस शब्द को फ्रेंच (french) भाषा से लिया गया है जिसका मतलब वित् होता है अगर सरल भाषा में समझे तो इसे धन प्रबंधक भी कहाँ जाता है
finance kya hai in hindi ?(what is finance in hindi ?)
फाइनेंस आज मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसे हम ऐसे समझते है की फाइनेंस के बिना आज कोई भी कार्य करना सम्भव नहीं है जिसके कारण आज फाइनेंस कम्पनियो की बहुत ज्यादा जरुरत बढ़ गई है आज हमारे देश में बहुत सी फाइनेंस कम्पनिया खुल गयी है क्योकि किसी भी देश में आजकल अधिकतर कार्यो को फाइनेंस कंपनियों के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है जैसे की किसी कंपनी की शुरआत करना , किसी व्यापार की शुरआत करना , लोगो को लोन देना , इंस्युरेन्स करवाना , बिमा बनवाना आदि अनेक समस्याए बढ़ गयी है जिनको एक फाइनेंस कंपनी के द्वारा ही मिटाया जा सकता है
मतलब जब हम किसी व्यापर की शुरआत करते है या किसी बड़े उदेश्ये के लिए हमे फण्ड या पैसे की जरुरत होती तो हम उस फण्ड का जो अर्रेंजमेन्ट करते है या उस उसके लिए जो धन राशि या पैसा इकठा करते है उसे फाइनेंस कहाँ जाता है सरल भाषा में समझे तो किसी भी व्यक्ति ,बिजनेसमेन या सरकार को फाइनेंस की जरुरत होती है मतलब पैसे की जरुरत होती और उस जरुरत को पूरा करने के लिए पैसो का प्रबंधन करना ही फाइनेंस कहलाता है इसलिए इसे धन प्रबंधन के रूप में जाना जाता है धन का प्रबंधन ही फाइनेंस है जिसमे निवेश , वित् संसाधन की प्राप्ति, कैशफ्लो आदि के बारे में बताया जाता है और सिखाया जाता है
फाइनेंस एक बहुअर्थ वाला शब्द है इसलिए इसे तीन भागो में बाटा है
finance के प्रकार (types of finance)
फाइनेंस को (finance) तीन भागो में बाटा है
- व्यक्तिगत वित् (personal finance)
- निगम वित् ( corprate finance)
- लोक वित् ( public finance)
ये फाइनेंस इनके काम अलग-अलग होते है जैसे personal finance वह होता है जब किसी व्यक्ति को खुद की (personal ) निजी जरूरते पूरा करनी होती तो इसलिए वह अपने पैसे को खुद मैनेज करता है इस प्रकार के फाइनेंस को पर्सनल फाइनेंस के नाम से जाना जाता है और किसी कंपनी या किसी व्यापार संगठन या समूह के द्वारा शुरू किये हुए निवेश या इनके खर्चे बचत आदि ये सब को मैनेज करने के लिए finance जरुरी है इसलिए यह कॉर्पोरेट फाइनेंस के नाम से जाना जाता है
लेकिन इन finance कम्पनियो या finance का प्रोसेस एक ही होता है जैसे :-1.देने के लिए फण्ड की व्यवस्था करना
2. सही तरिके से निवेश करना
3. कम ब्याज पर लोन मुहया करवाना
4. बैंकिंग का सही ज्ञान होना और बाद में समय पर उस फण्ड को वापस लेना आदि इस प्रकार से यह सिस्टम काम करता है अब जान लेते विस्तार से इनके प्रकारो के बारे में ।
1. personal finance क्या होता है हिंदी में ? what is personal finance
personal finance meaninng in hindi पर्सनल फाइनेंस का हिंदी में मतलब व्यक्तिगत वित् होता है अगर इसे आसान भाषा में समझे तो जो व्यक्ति अपने परिवार के लिए अपने खुद के लिए जो धन का प्लता है उसे (personal finance) व्यक्तिगत वित् कहाँ जाता है यह finance व्यक्ति अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने तथा अपने कुछ सपनो को पूरा करने के लिए लिए लेता है और इससे अपनी सभी आर्थिक जरूरतों को पूरा करता है
2. corporate finance क्या होता है हिंदी में ? what is corporate finance
corporate finance meaninng in hindi कॉर्पोरेट फाइनेंस क्या होता है जैसा की पर्सनल फाइनेंस में किसी व्यक्ति की आमदनी , निवेश और खर्चे के बारे में बात की है लेकिन कॉर्परट फाइनेंस इससे अलग है कॉर्पोरेट फाइनेंस मतलब निगम वित् होता है अगर साधारण भाषा में जाने तो इसमें कंपनी , संगठन या समहू की कमाई और खर्चे की बचत की बातो पर धयान दिया गया है इसमें कंपनियों के खर्चे और बचत , कर्मचरियो की सैलेरी ,निवेश और अन्य खर्चो के बारे में बात की जाती है इसे ही कॉर्पोरेट फाइनेंस कहाँ जाता है
3. public finance क्या होता है हिंदी में ? what is public finance
public finance meaninng in hindi पब्लिक फाइनेंस क्या होता है जैसा नाम से ही पता चलता है की यह फाइनेंस जनता के लिए है इसका मतलब सार्वजनिक फाइनेंस होता है इसे हिंदी में लोक वित् भी कहाँ जाता है पब्लिक फाइनेंस का मतलब सार्वजनिक क्षेत्र के फाइनेंस से होता है अगर इसे आसान भाषा में समझे तो जब किसी को जैसे सरकार , उद्योगपति या किसी कंपनी को ज्यादा पैसे की जरुरत होती है तो वो जनता से फण्ड का प्रबंधन करते है उसे ही पब्लिक फाइनेंस कहाँ जाता है
finance को समय के आधार पर तीन भागो में बाटा गया है
- अल्पकालीन वित् (शार्ट टर्म फाइनेंस )
- मध्येकालीन वित् (मद्यकालीन टर्म फाइनेंस )
- दीर्घकालीन वित् (लॉन्ग टर्म फाइनेंस )
1. अल्पकालीन फाइनेंस क्या होता है हिंदी में ?(short term finance )
जब बहुत कम समय के लिए कोई ऋण या finance लिया जाता है तो उसे अल्पकालीन वित् यानि (short term finance) कहाँ जाता है यह फाइनेंस 15 महीनो से कम समय के लिए होता है मतलब जब 15 महीने का फाइनेंस करवाया जाता है तो उसे पैसे को हमे हमे 15 ही महीनो में ब्याज के साथ चुकाना होता है
2. मध्येकालीन फाइनेंस क्या होता है हिंदी में ?(medieval finance )
यह ऋण 15 से 5 साल तक के बिच की अवधि के लिए दिया जाता है इसका मुख्य उदेश्ये जमीन लेने या अन्य किसी छोटे मोटे कार्यो के लिया किया जाता है इसलिए इस तरह के फाइनेंस का उपयोग किया जाता है
3. दीर्घकालीन फाइनेंस क्या होता है हिंदी में ?(long term finance)
यह ऋण 5 सालो से अधिक समय के लिए दिया जाता है यह एक तरीके से long term finance होता है जिसका मुख्य उदेश्ये परिसम्पतियों का निर्माण करना होता है
finance का ज्ञान क्यों जरुरी है?
किसी भी व्यक्ति को finance का ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्योकि finance आज मानव जीवन का भाग बन गया है आज हर मनुष्ये को finance की जरुरत पड़ती है किसी भी प्रकार के कार्य को करने के लिए फाइनेंस की जरुरत पड़ती है एक सफल व्यवसायी बनाने के लिए फाइनेंस की जरुरत पड़ती है अगर हमे अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाना है तो हमारे पास फाइनेंसियल नॉलेज होना बहुत जरुरी है
अगर हमारे पास finance का ज्ञान है तो हम हमारी पूरी लाइफ आसानी बिना कठनाइयों के बिता सकते है क्योकि फाइनेंस हमे पैसे के बारे में हर चीज के बारे मए बता देता है अगर बहुत कम उम्र में finance की नॉलेज रखते हो आप बहुत जल्दी अमीर बन सकते हो इसे हम एक example से समझते है
अगर व्यक्ति फाइनेंस के बारे में थोड़ा बहुत भी ज्ञान रखता है तो अपनी पूरी उम्र कमाई के लिए मेहनत नहीं करेगा वह अपने काम से जल्दी ही रिटायरमेंट ले लेगा और व्ही एक अन्य व्यक्ति जिसे finance के बारे में कुछ नहीं पता है वह अपने पुरे जीवन भर कमाई करता रहेगा और अपने काम से कभी रिटायरमेंट नहीं लेगा वह अपनी आखिरी साँस तक काम करता रहेगा ।
इसलिए दोनों प्रकार की शिक्षा में अंतर है एक सफल बिजनेसमेन या कोई नौकरी पैसा वाला जो फाइनेंस की जानकरी नॉलेज रखता है वह कम ब्याज दर पर लोन या ऋण प्राप्त करना चाहता है उस राशि या धन पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने की सोचता है और उससे वह एक अच्छा रिटर्न कमा भी लेता है क्योकि उसके पास finance की पूरी जानकारी है क्योकि उसने फाइनेंसियल एजुकेशन प्राप्त की है एक व्ही पर एक दूसरा व्यक्ति जिसके पास फाइनेंसियल एजुकेशन नहीं वो अपने पैसे को निवेश नहीं कर पाता है और कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर पता है इसलिए एक लाखो कमाने वाला व्यक्ति भी finance नॉलेज के अभाव में निवेश नहीं कर पता है और जल्दी से अपने काम से छुटकारा नहीं पा पाता है
इसलिए हर व्यक्ति को finance का ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्योकि ज्ञान के अभाव के कारण हमे पीछे नहीं रहना चाहिए लेकिन दुःख की बात तो यह की हमारे एजुकेशन सिस्टम इसके बारे में कोई बात नहीं होती है हमे स्कूल या कॉलेज में ऐसी शिक्षा नहीं दी जाती है लेकिन कोई बात नहीं अगर फाइनेंस और शेयर बाजार में रूचि रखते है तो हमारे नोटिफिकेशन को allow कर दे शेयर मार्किट और फाइनेंस जुडी कोई भी जानकरी जब हम अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेगे तो आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन आ जायगा
आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से finance in hindi के बारे में जाना उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी पसद आयी हो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले धन्यवाद
READ MORE:-
Best 5 Things You Must Know Before The Market Opens-शेयर बाजार खुलने से पहले ये पांच चीजे जरूर देखे
What To Look Before When Investing In The Best IPO In 2021-आईपीओ में निवेश करने से पहले क्या देखना चाहिए
Best Stock Market Movies-6 Best Movies On Stock Market
Best Stock Analyse Website 2021