cryptocurrency-What is cryptocurrency

cryptocurrency क्या है (What is cryptocurrency in hindi ) आज हर कोई क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश करना चाहता है बहुत से लोगो ने क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश किया किया और उन्होंने इससे पैसे कमाए जब से क्रिप्टोकोर्रेंसी मार्किट में आई है तब बहुत से लोगो ने इसमें निवेश करके अमीर बन चुके है

आज जिसे देखो हर कोई क्रिप्टोकोर्रेंसी के पीछे भाग रहा है उसमे निवेश करना चाहता है आखिर यह क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है जिसमे लोग निवेश करना चाहते है इसके इतना पीछे भाग रहे है

आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से

cryptocurrency

cryptocurrency meaning

क्रिप्टोकोर्रेंसी एक डिजिटल करेंसी होती है जिसे digital money भी कहाँ जाता है इस करेंसी का इस्तेमाल सिर्फ चीजों को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है क्रिप्टोकोर्रेंसी दो शब्दो से मिलकर बना है पहला है crypto जो की लेटिन भाषा का शब्द है और currency भी लेटिन भाषा का शब्द है क्रिप्टो का मतलब क्रिप्टोग्राफ़ी होता है और करेंसी का मतलब आप जानते है यह रुपये पैसे के लिए इस्तेमाल होने वाली चीज को करेंसी कहते है क्रिप्टोकोर्रेंसी को छुपी हुई करेंसी भी कहा जाता है

क्योकि यह डिजिटल करेंसी है जिसको हम छू नहीं सकते इसको हम फिजिकल तरीके से हाथ में नहीं ले सकते न ही फिजिकली इसका इस्तेमाल कर सकते है इसलिए इसे छुपी हुई और गुप्त करेंसी भी कहाँ जाता है इसको हम सिर्फ ऑनलाइन से इंटरनेट के जरिये इसको बेच सकते है और खरीद सकते है

What is cryptocurrency ( cryptocurrency kya hai)

cryptocurrency एक digital currency जिसे हम सिर्फ ऑनलाइन ही buy और sell कर सकते है इसको हम फिजिकल तरीके से ना ही बेच सकते है और न ही खरीद सकते है जैसा की आप जानते है की यह डिजिटल करेंसी है इस हम सिर्फ इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन ही बेच सकते है और किसी भी प्रकार की खरीदारी भी कर सकते है यह एक तरह का डिजिटल एसेट होता है जिसे हम इस्तेमाल कर सकते है लेकिन हमारी करेंसी की तरह कैर्री नहीं कर सकते मतलब इसे हम साथ में या अपनी जब नहीं रख सकते है

cryptocurrency को हम बैंक को या सरकार को बिना बताये इस्तेमाल कर सकते है इसलिए कुछ लोगो का यह मानना है की क्रिप्टोकोर्रेंसी का गलत तरीके से भी इसका इस्तेमाल होता है

अगर हम सबसे पहली cryptocurrency  की बात करे जो सबसे पहले मार्किट में आयी थी वो क्रिप्टोकोर्रेंसी बिटकॉइन है जिसे सबसे पहले मार्किट में currancy के रूप में या इन कार्यो के लिए बनाया गया था आज मार्किट में बहुत सारी क्रिप्टोकोर्रेंसी जो बाजार में कार्यत है लेकिन उन 1000 क्रिप्टोकोर्रेंसी में से कुछ ही क्रिप्टोकोर्रेंसी काम की है मतलब बहुत सी क्रिप्टोकोर्रेंसी ऐसी जिन्होंने कुछ खाश प्रोग्रेस नहीं की है इसलिए कुछ करेंसी ही महत्वपूर्ण है जिनमे निवेश करना फायदेमंद हो सकता है

cryptocurrency list

  • Bitcoin (BTC)
  • Ethereum (ETH)
  • Litecoin(LTC)
  • Dogecoin(Doge)
  • Faircoin(Faircoin)
  • Dase(Dash)
  • Peercoin(PPC)
  • Monero(XMR)
  • ripple(XRP)

how to invest in cryptocurrency in india

cryptocurrency में इन्वेस्ट करने से पहले हमे बहुत सी जरुरी बातो का धयान रखना चाहिए जिससे आप सही तरीके से क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश कर पाये cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको एक सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करना होगा जिसके मध्यम से आप आसानी से निवेश कर पाये क्योकि अगर आप बिना देखे ऐसे ही किसी भी प्लेटफॉर्म के जरिये निवेश करते है तो आपको बहुत सी समस्याएं आ सकती है जैसे ज्यादा चार्जेज देना मतलब अगर आप किसी ऐसे प्लेटफॉर्म को चुन ले जिसमे निवेश की फ़ीस ज्यादा हो वो प्लेटफार्म आपसे निवेश पर ज्यादा चार्ज करता हो

आज मार्किट में बहुत से प्लेटफॉर्म है जिनसे आप क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश कर सकते है अब वो आपको चुनना है की आपके लिए कोनसा प्लेटफॉर्म बेस्ट है Etore  coinbase ,binance ,webull , kucoin , आदि ऐसे अनेक प्लेटफॉर्म जिनके जरिये आसानी से ट्रेड कर सकते है

cryptocurrencyकैसे काम करते है

जैसा की आप जानते है क्रिप्टोकोर्रेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसे सिर्फ ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये ही ट्रैड किया जा सकता है इसलिए इसका सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है पिछले कुछ सालो में क्रीप्टकर्रेंसी में बहुत से लोगो ने दिलचस्पी दिखाई है और निवेश किया जाता है जिसके कारण क्रिप्टो की लोकप्रियता और भी बढ़ गयी है क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी होने के कारण इसे कोडेड की मदद से मैनेज किया जाता है मतलब यह करेंसी इन्क्रिप्टेड कोडेड के रूप में होती है इसके लिए ब्लॉक चैन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है इस करेंसी में किसी भी प्रकार के लेन देन के लिए डिजिटल सिग्नेचर वैरिफिकेशन की जरुरत होती है

अगर सरल भाषा में कहे तो एक ब्लॉकचैन तकनिकी के द्वारा बानी हुई वह डिजिटल करेंसी है जिसको क्रिप्टोग्राफ़ी के जरिये सुरक्षित रखा जाता है

यह करेंसी माइनर्स के जरिये कोडेड की जाती है माइनर्स इस कोड को बहुत ही सुरक्षित तरिके से कोडेड करते है इसलिए यह बहुत ही सुरक्षित है इस कोड को कोई कॉपी नहीं कर सकता है

Read more…

Best Finance Company In India

Leave a Comment