आज हम आपको इस लेख के जरिए Turnover के बारे मे बताएगे Turnover kya hota hai ,Turnovar meaning in hindi , टर्नओवर कैसे निकालते हैं?, प्लीज टर्न ओवर का मतलब क्या होता है?, टर्नओवर को हिंदी में क्या कहते हैं? |आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए टर्नओवर के बारे मे विस्तार से बताएगे उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आएगी तो चलिए जानते विस्तार से –
टर्नओवर का क्या अर्थ है? (What is the meaning of turnover?)
meaning of turnover – टर्नओवर की बात करें तो इसके अलग अलग कार्यों में अलग अलग मतलब है। जैसे नौकरी छोड़ना, कुल बिक्री, खरीद- बिक्री दर, उलटना आदि यह सभी टर्नओवर के ही अर्थ हैं।
टर्नओवर क्या है? (What is Business Turnover in Hindi)
जब भी हम किसी कंपनी की रिपोर्ट पढ़ते है या उसके बारे मे जानते है तो हम उस कंपनी के टर्नओवर के बारे मे भी जानते है हम देखते की इस कंपनी का साल का टर्नओवर इतने करोड़ रु है ओर हम उसे उस कंपनी का profit समझते है लेकिन ऐसा नहीं होता किसी भी कंपनी का टर्नओवर उसकी कुल आय होती है उस कंपनी की कुल कमाई ही उस कंपनी या बिजनेस का टर्नओवर कहलाती है
टर्नओवर की गणना कैसे करें (How to calculate turnover in Hindi)
टर्नओवर की गणना करने का आसान फार्मूला – प्रोडक्ट की कुल सख्या * प्रोडक्ट की कीमत = टर्नओवर
टर्नओवर एवं प्रॉफिट में अंतर (Difference Between profit and turnover in Hindi)
अक्सर हम देखते की बहुत से लोग बिजनेस के टर्नओवर को उसके प्रॉफिट से जोड़ देते हैं उन् लोगों को लगता है की टर्नओवर ही प्रॉफिट है। लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि टर्नओवर ओर प्रॉफिट दोनों ही अलग-अलग हैं। आज जो उद्यमी अगर कोई भी बिजनेस कर रहा हो उसे अपने बिजनेस की स्थिति मापने के लिए किसी न किसी मापक की आवश्यकता होती ही है। उसे इस बात का पता लगा सके की उसके बिजनेस में सभी चीजें कितनी अच्छी चल रही हैं।
अगर किसी बिजनेस का टर्नओवर वहुत अच्छा हो तो उसे समझ लेना चाहिए की उसके बिजनेस की हेल्थ भी बहुत अच्छी है। लेकिन अगर किस बिजनेस का टर्नओवर अच्छा नहीं है तो उसे समझना चाहिए की उसके बिजनेस मे सुधार की आवश्यकता है।
बिजनेस टर्नओवर का क्या महत्व है? (What is the importance of business turnover?)
किसी भी बिजनेस के मे निवेशक यही देखता है की उस बिज़नेस मे कितना टर्नओवर है । ज्यादा टर्नओवर किसी भी बिज़नेस के बारे मे ये बताता है कि व्यापार मे फायदा हो रहा है, वहीँ कम टर्नओवर बिजनेस मे हो रहे घाटे को बताता है। यदि किसी बिजनेस की स्थिति के बारे मे जानना है तो उसके बिजनेस टर्नओवर को देखना चाहिए ।
बिजनेस टर्नओवर का कितने प्रतिशत लाभ होना चाहिए? (Business turnover’s how much percentage should be profit?)
यदि किसी कंपनी का टर्नओवर बहुत अच्छा है तो उसके कितने प्रतिशत को लाभ माना जाना चाहिए? विशेषज्ञयो का मानना है कि एक सामान्य नियम (general rule) के रूप में किसी भी कंपनी के बिजनेस टर्नओवर मे 20 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन (net profit margin) को बेहतर माना गया है। बिजनेस टर्नओवर मे 10 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन को औसत माना जाता है ओर 5 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन को निम्न की श्रेणी मे रखा जाता है।
व्यापारी अपने बिजनेस की की शुद्ध आय (net income) बढ़ाने को प्रयत्नशील रहते हैं। वे इसीलिए बिजनेस टर्नओवर को परफार्मेंस इंडिकेटर (performance indicator) के रूप में इस्तेमाल करते हुए जिस जगह उन्हें बेहतर प्लानिंग (planning) की आवश्यकता होती है, करते हैं। जैसे वे अपनी बिक्री लागत घटाते हैं या माल कम कीमत पर खरीदने की कोशिश करते हैं आदि।
बिजनेस टर्नओवर क्या होता है? (What is business turnover?)
किसी भी बिजनेस मे होने वाली कुल कमाई या कुल को बिजनेस टर्नओवर कहा जाता है यह किसी भी कंपनी की कुल आय पर आधारित होता है उस कंपनी की कुल आय के आधार पर ही कंपनी या बिजनेस टर्नओवर का पता चलता है
बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए 10 प्रमुख स्टेप्स
शेयर बाजार में निवेशक किस आधार पर निवेश करता है?
जब भी कोई निवेशक किसी भी कंपनी मे निवेश करता है तो वह उस कंपनी का टर्नओवर जरूर देखता है उसी के आधार पर वह उस कंपनी मे निवेश करता है लोग किसी भी कंपनी का टर्नओवर देखकर शेयर बाजार में निवेश करते हैं
बिजनेस टर्नओवर की गणना कैसे करें? (How to calculate business turnover?)
किसी भी बिजनेस टर्नओवर की गणना कई तरीकों से कर सकते है लेकिन एक सरल माध्यम के जरिए भी इसकी गणना कर सकते है इस विधि के द्वारा हम टर्नओवर निकाल सकते है किसी भी बिजनेस का टर्नओवर निकालने के लिए उस बिजनेस की प्रोडक्ट की कुल बिक्री को उस प्रोडक्ट के प्राइस से गुना कर दो उस बिजनेस का टर्नओवर निकल जाएगा जैसे किसी बिजनेस मे 40,000 प्रोडक्ट की बिक्री हुई ओर उस एक प्रोडक्ट की कीमत 20 रु है तो 40,000*20 = 8,00000 रु उसका टर्नओवर हो गया
बिजनेस टर्नओवर लाभ से किस प्रकार अलग है? (How business turnover is different from profit?)
बिजनेस टर्नओवर एवं लाभ में क्या अंतर है? :– बिजनेस टर्नओवर ओर लाभ मे यही अंतर होता है किसी भी कंपनी की कुल कमाई को उस कंपनी का टर्नओवर कहा जाता है ओर किसी भी कंपनी की होने वाली कुल कमाई मे से उसके सभी खर्च ओर लागत को निकाल कर जो आय बचती है वह उस कंपनी का लाभ होता है
बिजनेस टर्नओवर से बिजनेसमैन को क्या पता चलता है?
Turnover से एक बिजनेसमैन को उसके बिजनेस की हेल्थ का पता चलता है उसे उस बिजनेस के बारे मे समझ मे आता है कि वह बिजनेस कैसा प्रदर्शन कर रहा है, क्या वह बिजनेस अपने लक्ष्यों को पूरा कर रहा है या नहीं। अगर टर्नओवर से पता चलता है की प्रदर्शन खराब है तो उसमे सुधार करने के लिए योजना बनाने में मदद करता है।
बिजनेस टर्नओवर को एक उदाहरण से स्पष्ट कीजिए?
किसी भी कंपनी का टर्नओवर उसकी कुल कमाई होती जैसे कंपनी a कोई भी प्रोडक्ट बनाती है तो वह कंपनी उस प्रोडक्ट को 100 रु के हिसाब से 10,000 प्रोडक्ट sell कर देती है अब जो कंपनी को कुल 1000000 की कमाई होती है वह उस कंपनी का टर्नओवर है
बिजनेस टर्नओवर से क्या आशय है?
किसी भी व्यवसाय की निश्चित समय पर हुई बिक्री से कुल कमाई या आय मिलती उसी को बिजनेस टर्नओवर कहा जाता है
टर्नओवर के कितने प्रकार हैं? (Turnover are of how many types?)
टर्नओवर के प्रकार इस प्रकार से
- business Turnovar –
- share Turnovar –
- emploay / labour Turnovar-
बिजनेस टर्नओवर कितनी अवधि का निकाला जाता है?
बिजनेस turnovar किसी भी व्यवसाय के आधार पर 3 महीने या 6 महीने नहीं तो फिर 1 साल की अवधि का निकाला जाता है
बिजनेस टर्नओवर के खास बिंदु क्या हैं? (What are the main features of business turnover?)
- -किसी भी व्यवसाय की कुल कमाई उस बिजनेस का टर्नओवर कहलाती है।
- -टर्नओवर प्रोडक्ट की बिक्री (sales of product) को सही ट्रैक पर रखने में मददगार होता है ।
- -बिजनेस टर्नओवर किसी भी व्यवसाय का प्रदर्शन का मापक अर्थात पर्फार्मेंस इंडिकेटर (performance indicator) होता है।
- -यह किसी भी बिजनेस मे आपके निवेश (investment) को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
- -निवेश के लिए व्यवसाय के सही स्तर का आंकलन करने में मददगार होता है।
- -किसी भी व्यवसाय का टर्नओवर निर्धारित नहीं होता। वह साल दर साल कंपनी के उत्पाद एवं उसकी मार्केट में मांग एवं आपूर्ति (demand and supply) पर निर्भर करता है।
- -यदि किसी कंपनी का टर्नओवर बहुत अच्छा है अगर उस कंपनी के खर्च टर्नओवर से अधिक हो जाते हैं तो वह कंपनी घाटे (loss) में चली जाती है।
- -बहुत से लोग कंपनी के शेयरों में निवेश उसका अच्छा टर्नओवर देखकर करते हैं। लेकिन यह निवेश का इकलौता आधार नहीं होता।
बिजनेस टर्नओवर को और किन नामों से पुकारा जाता है?
बिजनेस टर्न ओवर को किसी भी व्यवसाय की कुल कमाई के नाम से भी जानते है इसके साथ ही turnovar को (gross revenue) सकल राजस्व के नाम से भी जाना जाता है
यह भी पढे :-
निष्कर्ष
आज हमने इस पोस्ट के टर्नओवर के बारे मे जाना ओर समझा की टर्नओवर क्या होता है , बिजनेस टर्नओवर क्या होता है इसके साथ ही टर्नओवर से जुड़ी सभी बातों के बारे मे जाना आशा करता हु आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये इसके साथ इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट मे पूछ सकते हम आपके सवाल का जवाब जरूर देगे धन्यवाद ।