best finance company in India 2021/biggest finance company in India /

आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको Best Finance Company   के बारे में जानकारी देने जा रहे है भारत में टॉप फाइनेंस कम्पनिया जो फाइनेंस की दुनिया में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है आज फाइनेंस कंपनियों को मानव जीवन में बहुत महत्व है जिसके कारण आज फाइनेंस कम्पनियो की बहुत जरुरत बढ़ गई है देश में क्योकि आजकल अधिकतर कामो को फाइनेंस कंपनियों के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है जैसे किसी कंपनी की शुरआत , किसी व्यापार की शुरआत , लोगो को लोन, इंस्युरेन्स, बिमा आदि अनेक समस्याए बढ़ गयी है जिनको एक फाइनेंस कंपनी के द्वारा ही मिटाया जा सकता है

क्योकि मानव जैसे-जैसे तरक्की करता जा रहा है उसी तरह उसकी जरूरते भी बढ़ती जा रही है हर मनुष्य को अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जिमेदारिया, अपनी आशाओ और अपनी इच्छाऔ की पूर्ति के लिए वित् की जरुरत पड़ती है ताकि वे अपने जीवन को और भी बेहतर बना सके और खुद की और परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके ।

इसलिए हर कोई व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा कमाने के बारे में सोचता है लेकिन हर व्यक्ति के आर्थिक हालात एक जैसे नहीं है क्योकि अलग अलग लोगो को अलग-अलग चीजों की जरुरत होती है किसी को अपने घर परिवार की जरुरतो को पूरा करना होता है तो किसी को अपनी खुद की जरूरतों को पूरा करना होता है इसलिए मनुष्य कर्ज लेकर इन सब जरूरतों को पूरा करने की सोचता है और ऋण लेने के लिए या तो बैंक के पास जाता है या फिर किसी साहूकार के पास जाता है

लेकिन बहुत से लोग बैंको से लोन या ऋण लेना ज्यादा पसंद नहीं करते है क्योकि बैंको में कागज कारवाई के कारण पैसे मिलने में ज्यादा समय लग जाता है इसलिए लोग बैंको से कम से कम लोग ही ऋण लेते है अब बचे साहूकार ये साहूकार वो लोग होते जो गांवो में लोगो को ऋण के रूप में पैसा देते है और बदले ज्यादा ब्याज लेते है उस पैसे पर इसलिए बहुत से लोग इन लोगो से भी ब्याज लेना ज्यादा पसंद नहीं करते है

अब बारी आती फाइनेंस कंपनियों की जो ऋण देती लेकिन कम ब्याज दर पर प्रदान करती है ये फाइनेंस कंपनी जरुरत मंद लोगो को थोड़े बहुत ब्याज पर ऋण देकर अपनी भी कमाई करती है इस पोस्ट में हमने best finance company के बारे बताया हैजो कम्पनी भारत में फाइनेंस के क्षेत्र में सबसे बैस्ट है उनके बारे में निचे बताया गया है

Best Finance Company In India

what is the best finance company

finance company यह एक संगठन है जो बिजनेस करने वाली कंपनी और व्यक्तिगत व्यक्तियों को फण्ड देता है मतलब उन्हें ऋण देती है इन कंपनियों के कमाई का सबसे बड़ा स्रोत उनके द्वारा दिए गए ऋण पर ये कम्पनिया ब्याज लेती है इनका सिस्टम बैंक तरह नहीं होता है मतलब आप इनसे कर्ज ले सकते है लेकिन आप इनके यहां अपना खाता नहीं खोल सकते है और न अपने पैसे यहां पर जमा करवा सकते है इन कंपनियों के द्वारा जो सेवाएं बैंको के द्वारा दे जाती है वो सुविधा आपको इसमे नहीं मिलती है इसलिए ये बैंको से अलग है

यह भी पढ़े: Best Pharma Company In India

which is the best finance company in India

list of best finance company in India
  • BAJAJ FINANCE
  • MUTHOOT FINANCE
  • SHRIRAM CITY
  • SUNDARAM FINANCE
  • L&TFINANCE
  • MAHINDRA&MAHINDRAFINANCE
  • TATA FIN CORP
  • SBI
  • HDFC
  • LIC
  • PNB
  • CREDITACCESS
  • INDIABULL
  • IRFC
  • MANAPPURAM FIN

best micro finance company in India

micro finance

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है माइक्रो फाइनेंस मतलब छोटी फाइनेंस कंपनी जो छोटे स्तर पर काम करती है वे माइक्रो फाइनेंस कंपनी कहलाती है ये कम्पनिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी इसलिए होती है क्योकि ये छोटे स्तर से शुरू की हुई होती है क्योकि कोई भी व्यक्ति जब कोई बिजनेस शुरू करता है तो वह उसे छोटे रूप से ही शुरू करता है इसलिए जब कोई व्यक्ति कोई फाइनेंस कंपनी स्टार्ट करता है वह पहले एक छोटी फाइनेंस कंपनी का निर्माण करता है और इसलिए वह एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी कहलाती है ये भी best finance company in India में से एक उसी का भाग है

इन कंपनियों का लक्ष्य और फायदे :

1.micro finance company के खुलने से बहुत से लोगो को रोजगार के नए अवसर मिलते है

2. इन कंपनी के कारण बहुत से लोगो को कम ब्याज पर ऋण मिल जाता है

3.micro finance company का लक्ष्य होता है की गरीब लोगो की आर्थिक मदद करके उन्हें ऊपर लाया जा सके

4. ग्रामीण गरीब लोगो को रोजगार और कमाई वाले क्षेत्र के लिए प्रेरित करना उन्हें सक्ष्म बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित में सहायता करना

5. विशेष तोर पर महिलाओ को आर्थिक तोर पर सहायता प्रदान करना है

best private finance company in India

  • BAJAJFINANCE
  • SHRIRAM
  • MAHAINDRA&MAHINDRA
  • MUTHOOTFINANCE
  • ADITYABIRLA
  • L&T
  • HDB
  • TATA CAPITAL
  • CHOLAMANDALAM
  • PFC

largest housing finance company in India

  • HDFC HOUSING FINANCE
  • LIC HOUSING FINANCE
  • INDIABULL HOUSING FINANCE
  • PNB HOUSING FINANCE
  • AAVAS FINANCE
  • BAJAJ HOUSING FINANCE
  • CANRA BANK
  • DIVVAN HOUSING
  • GIC HOUSING
  • ADITYA BIRLA

best vehicle finance company in India

best car finance company in India

  • STATEBANK
  • BAJAJ AUTO FINANCE
  • PNB
  • SHRIRAM
  • SUNDARAM FINANCE
  • KOTAK MAHINDRA
  • HDFCBANK
  • ICICIBANK
  • BANK OF BARODA

best two wheeler finance company in India

  • BAJAJFINANCE
  • CAPITALFIRST
  • AXISBANK
  • TATACAPITAL
  • ALLAHABADBANK
  • ORIENTBANK
  • BANDHANBANK
  • HDFCBANK
  • ICICIBANK
  • HEROFINCOP
  • L&T
  • MAHINDRA
  • MUTHOOT
  • PNB
  • SHRIRAMCITY

Leave a Comment

%d