Best 20 Low investment clothing business ideas in Hindi 2022

आज हम इस लेख के जरिए कपड़े का बिज़नेस शुरू करने के 30 clothing business ideas– Starting a Garment Business के बारे मे जानेगे कपड़े का बिजनस केसे शुरू करे ? Low investment clothing business ideas , readymade garments business ideas ओर इसके साथ ही सभी clothing business ideas के बारे मे विस्तार से जानेगे

clothing business-आजकल बहुत से लोग कपड़ों का बिजनस शुरू करके पेसा कमा रहे है ऐसे मे बहुत से लोग इस business को शुरू करना चाहते है ओर बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते है लेकिन उनके पास कोई ideas नहीं की कॉनसा business करे ओर केसे करे इसके साथ ही बहुत से सवाल होते आज मे आपके लिए ऐसे ही best 20 low-investment clothing business ideas लेकर आया हु इनमे से आप किसी भी clothing business ideas पर काम कर सकते है ओर अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते है

Table of Contents

20 clothing business ideas

1. थोक वस्त्र व्यवसाय-Wholesale Garment Business

अधिकांश परिधान रिटेलर एक थोक व्यापारी से खरीदते हैं। थोक व्यवसायी मैन्युफैक्चरिंग फर्म से थोक में सामान खरीदते हैं और रिटेलर को बेचते हैं। इस क्षेत्र में भी व्यवसाय करना एक अच्छा विकल्प रहेगा। इस व्यवसाय को करने के लिए आप निर्माण कंपनी से बात कर सकते है

2. लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग व्यवसाय-Laundry and Dry Cleaning Business

क्या आप एक ऐसे व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं जो आगे जाकर बहुत बड़ा बन सके तो लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग को आप व्यवसाय के तौर पर ले सकते हैं। इस तरह की सर्विसेस की जरुरत सबको पडती है। दुनिया भर में किसी भी स्थान से, आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

आप एक भव्य स्टोर खोल सकते हैं या घर के स्थान से एक डिलीवरी सेवा के साथ शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक प्रतिष्ठित ब्रांड के फ्रेंचाइजी के साथ शुरू कर सकते हैं।
इस व्यवसाय की सबसे खास बात यह हैं कि इसका मार्केट साइज़ बड़ा हैं, इस कारण कई Online Startup भी इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे हैं और अपनी Website या App बनाकर ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा Laundry और Dry Cleanng Business को आगे बढ़ा रहे हैं|

शुरुआत में आप छोटे स्तर से और कम पूँजी निवेश से शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे इसे आप बढ़ा सकते हैं। इस व्यवसाय की सफलता इस बात पर निर्भर करती हैं कि आपकी सर्विस क्वालिटी क्या हैं और आप कितनी जल्दी सर्विस देते हैं| यदि आप इस व्यवसाय को चुनते हैं तो आपको इसका पर्याप्त ज्ञान, उचित योजना, पूंजी निवेश और सही रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी।

3. टी शर्ट प्रिंटिंग-T-Shirt Printing Business

टी शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय आज के समय में बहुत पैसा कमा रहा है, और बाजार में इसकी मांग भी है। टी-शर्ट डिजाइन और आकर्षक वाक्यांश ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।
टी-शर्ट को मुद्रित करने के कई तरीके हैं। उद्यमियों को प्रिंट विधि में निवेश करने से पहले बाज़ार की जांच करना जरुरी है I
स्क्रीन प्रिंटिंग की प्रक्रिया काफी लम्बी है। हीट ट्रांसफर – इंक-जेट मेथड को सीखने के लिए कम प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।
टी शर्ट प्रिंटिंग कार्यों के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता नहीं है। इसे एक कमरे में भी स्थापित किया जा सकता है। इस कार्य को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक बिज़नेस प्लान बनाना होगा, मशीन इत्यादि खरीदना होगा और व्यवसाय को प्रमोट भी करना होगा।

4. किराये पर वस्त्र-Costume on Rent

वस्त्रों को किराये पर देकर भी आप अपने clothing business को सफल बना सकते हैं। इस कार्य को छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आप कम समय देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कुछ ऐसे ड्रेसेस की जरुरत होती है जिसको लोग हमेशा के लिए खरीदना पसंद नहीं करते हैं इसीलिए लोग किराये पर ड्रेस लेते हैं। यदि आप कपड़ों का व्यवसाय करना चाहते हैं तो ये व्यवसाय भी उत्तम रहेगा और कम लागत भी आएगी।

ऐसे परिधानों की आवश्यकता प्रायः स्कूलों, कॉलेजों, थिएटर समूहों, नृत्य समूह जैसे कई संगठनो को होती है। स्कूल फंक्शन में काम आने वाले कॉस्ट्यूम जैसे जानवरों की वेशभूषा, विभिन्न संस्कृतियों के परिधान, कार्टून की वेशभूषा आदि को लोग किराये पर लेना पसंद करते हैं।

5. यूनिफॉर्म मेकिंग-Uniform Making Business

यूनिफार्म बनाना भी आप अपने clothing business में शामिल कर सकते हैं। इसे छोटे स्तर से भी शुरू किया जा सकता है। घर बैठकर यूनिफ़ॉर्म बनाकर व्यवसाय करना धन कमाने का एक अच्छा अवसर है I प्रत्येक संगठन, विद्यालय और भी स्थानों पर यूनिफार्म की आवश्यकता होती है। इस तरह के संगठनों से टाई-अप करके इनके लिए यूनिफार्म बना सकते हैं।

6. कपड़े की दुकान-Boutique Store or Fabric Shop

कपड़े की दुकान सबसे लाभदायक खुदरा परिधान व्यापार विचारों में से एक है। B2B और B2C के लिए हमेशा मांग रहती है। छोटी सी दुकान खोल कर भी आप व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। विभिन्न तरह के फैब्रिक की मांग बाजार में होती ही रहती है। इस तरह का व्यवसाय बाजार में कभी भी कम नहीं होता है।

7. डिजाइनर साड़ी व्यवसाय-Designer Saree Business

साड़ी एक एथनिक परिधान के रूप में जाना जाता है। सारी एक ऐसा परिधान है जो एवरग्रीन है। घर पर डिजाइनर साड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। कई धागे, कपड़े और सजावटी वस्तुओं का उपयोग करके सादा साड़ी से एक डिजाइनर साड़ी बना सकते हैं।

साड़ी डिज़ाइन करने के लिए मार्केट में उपलब्ध सामान से मिरर वर्क, लेस वर्क, गोटा वर्क, कमल कसीदा वर्क और कई तरह की एम्ब्रायडरी कर सकते हैं। जिससे साड़ी को एक नया लुक मिलेगा और ग्राहक पसंद भी करेंगे या ग्राहकों की पसंद के अनुसार भी आप सारी डिज़ाइन कर सकते हैं।

आप अगर चाहे तो टीवी सीरियल के करैक्टर की साड़ी या सेलिब्रिटीज की साड़ी भी देख कर डिज़ाइन कर सकते, प्रायः ऐसा देखा गया है कि स्त्रियां सेलिब्रिटीज की साड़ी पसंद करती हैं और डिमांड भी करती हैं। साड़ी डिज़ाइन करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

8. कढ़ाई इकाई-Embroidery Unit

वस्त्रों पर कढ़ाई हमेशा से ही लोगों को प्रिय है। प्रायः देखा गया है कि स्त्रियां इस तरह के कार्य एक जुट होकर घर रह कर करती हैं और मार्केट में इसकी सप्लाई करती हैं।कढ़ाई का प्रचलन सबसे अधिक स्त्रियों के कपड़ों पर दिखाई देता है। जैसे – विवाह आदि समारोह, सांस्कृतिक त्योहारों में पहने जाने वाले कपड़ों पर कढ़ाई होती ही है।

सलवार कमीज पर कढ़ाई देखने को मिलती है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यदि एम्ब्रायडरी यूनिट को स्थापित किया जाये तो यह अवश्य ही सफल व्यवसाय बन सकता है। कम पूँजी लगाकर भी इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।इसके आलावा आप अपना बुटीक स्टोर खोल सकते हैं जहाँ पर आप खुद कपड़े डिजाईन करके बेच सकते हैं|

9. बेल्ट बकल्स व्यवसाय-Belt Buckles Business

बेल्ट बकल बनाने वाले व्यवसाय को घर के स्थान से और अंशकालिक या पूर्णकालिक आधार के रूप में शुरू किया जा सकता है। कई स्पोर्ट्स टीम, बिजनेस हाउस और अन्य व्यवसाय अक्सर टी- शर्ट, टोपियां आदि जैसे अन्य परिधान वस्तुओं के साथ अपनी स्वयं के अनुकूलित बेल्ट बकल्स तैयार करवाते हैं।

बेल्ट बकल्स को फैशन और जीवन शैली का सामान भी माना जाता है। यह विचार वास्तव में अंतहीन हैं। इस क्षेत्र में व्यवसाय करना भी एक उत्तम विचार है। जिस किसी भी व्यक्ति में यह कार्य करने का पैशन है वह व्यक्ति बखूबी इस कार्य को कर सकता है और सफल बना सकता है।

10. ऑनलाइन वस्त्र दुकान-Online Clothe Shop

ऑनलाइन कपड़ों की दुकान अब विश्व स्तर पर सबसे अधिक प्रचलित होती जा रही है और सफल clothing business है। लोग ऑनलाइन बाज़ार से वस्त्र आदि खरीदने में अधिक रुचि रखते हैं। आपूर्ति प्रबंधन (सप्लाई मैनेजमेंट) के बारे में उचित तकनीकी कौशल और ज्ञान होने से इस व्यवसाय को कम पूंजी निवेश करके भी शुरू किया जा सकता है।

रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे व कहाँ शुरू करें | Readymade Garments Business plan In Hindi

11. सिलाई सेवा-Tailoring Services

सिलाई सेवा व्यवसाय दुनिया भर में सबसे अधिक लाभदायक परिधान व्यवसाय विचारों में से एक है। फैशन की बढ़ती मांग के साथ, टेलरिंग सेवा की मांग भी बढ़ रही है। उचित योजना और विपणन रणनीति के साथ, कोई भी व्यक्ति इस कारोबार को मध्यम पूंजी निवेश के साथ आरंभ कर सकता है। यह एक सबसे उत्तम गारमेंट व्यवसाय है।

12. वस्त्र संसोधन व्यवसाय-Alteration Business

आजकल बढ़ते फैशन ट्रेंड के अनुसार अलग अलग तरह के कपड़ों और अन्य वस्तुओं में बदलाव करके उन्हें मार्केट में ऊँचे दामों में बेचा जा सकता हैं| इस तरह के व्यवसाय की सफलता इस बात पर निर्भर होती हैं कि आपकी क्रिएटिव स्किल्स किस तरह की हैं और आप किस प्रकार यूनिक कपड़े बदलाव करते हैं|

13. सुरक्षा वस्त्र सेवा-Safety Clothes Service

विभिन्न उद्योगों और निर्माण के क्षेत्र में सुरक्षा वस्त्र एक आवश्यक वस्तु है। आप चाहे तो घर पर ही इस व्यवसाय को स्थापित कर सकते हैं। कुछ ऐसे वस्त्र होते हैं जिनका कार्य के दौरान पहनना जरुरी होता है। जैसे – गम बूट्स, ग्लव्स, जैकेट्स, कैप इत्यादि। इस तरह के कपड़ों का आर्डर आप घर बैठे ले सकते हैं और बड़े स्तर पर सप्लाई कर सकते हैं। इस क्षेत्र में भी आप धन कमा सकते हैं।

14. ऑर्गेनिक वस्त्र-organic Clothes

इस तरह के वस्त्र जैविक कृषि मानकों के अनुपालन में विकसित या उगने वाली सामग्री से बना परिधान या कपड़े हैं। आम तौर पर, जैविक कपड़ों को लक्जरी आइटम के रूप में माना जाता है I उचित आपूर्ति होने पर कच्चे माल से घर पर आधारित यह व्यवसाय भी शुरू हो सकता है। आज के समय में इस तरह के वस्त्रों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं| इस तरह के कपड़े कपास, जूट, रेशम या ऊन से बने हो सकते हैं।

15. ऊनी वस्त्र व्यवसाय-Woolen Clothes Business

विश्व स्तर पर फैशनेबल ऊनी कपड़ों की बहुत मांग है। इस व्यवसाय को करने के लिए आप मार्केट में उपलब्ध टेक्निकल मशीन्स खरीद सकते हैं और व्यवसाय को सुचारु रूप से चला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी।

16. जींस निर्माण कार्य-Jeans Manufacturing Business

जींस या डेनिम मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए पर्याप्त ज्ञान की आवश्यकता होना जरुरी है। ये जानना जरुरी है की लोगों का किस तरह के डेनिम में रुझान है वास्तव में वे किस तरह के ट्रेंड के जींस पसंद करते हैं। डेनिम का चलन एक ऐसा फैशन है, जो हमेशा चलता है।

जीन्स एक ऐसा परिधान है जो आजकल के पुरुषों और महिलाओं के बीच आकस्मिक या अनौपचारिक पोशाक के रूप में बहुत लोकप्रिय है। यदि आप जींस का व्यवसाय करना चाहते हैं तो ये आपका एक सफल व्यवसाय बन सकता है।

17. कस्टम बटन बनाना-Custom Button Making

कस्टम बटन बनाने का व्यवसाय कम स्टार्टअप पूंजी निवेश करके घर पर रह कर भी संचालित किया जा सकता है। क्राफ्टी दिमाग वाले लोग इस व्यवसाय को अंशकालिक रूप में भी आरंभ कर सकते हैं। वस्त्रों को सजाने के लिए कस्टम बटन की भारी मांग है। विभिन्न तरह के बटन्स को लगा कर वस्त्रों को सुन्दर बनाया जा सकता है।

18. चमड़ा परिधान सेवा-Leather Garment Service

जिन व्यक्ति को चमड़े के परिधान बनाने में रूचि है वे इस तरह के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। चमड़े से बने वस्त्रों को लोग बहुत पसंद करते हैं। इस व्यवसाय के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है। परिधान उद्योग में, चमड़े के वस्त्रों को लक्जरी उत्पादों के रूप में माना जाता है। सही विपणन रणनीति के साथ आप इस उद्यम को स्थापित कर सकते हैं। इस व्यवसाय को स्थापित करने के लिए कुछ क़ानूनी औपचारिकता भी जरुरी है।

19. छवि परामर्श-Image Consultancy

इमेज कंसल्टेंट्स व्यवसाय ग्राहकों को सौंदर्य, कपड़ों की फिटनेस, रंग की मूल बातें और आत्मविश्वास बढ़ाने के निर्देशों के बारे में सलाह देने के लिए उपयुक्त है, प्रोफेशनल अक्सर इस तरह का परामर्श लेते हैं और अपने कार्य की शैली को आकर्षक बनाते हैं।

जो व्यक्ति दूसरों की मदद करने में पैशन और रुचि रखते हैं, इस व्यवसाय को अपने गृह स्थान से अंशकालिक रूप में आरंभ कर सकते हैं। इमेज कंसल्टेंट्स निश्चित रूप से शुरू करने के लिए एक आत्म-पुरस्कृत और रोमांचक कैरियर है। करंट ट्रेंड के लिए आपको शैली, फैशन, और ज्ञान की आंतरिक भावना की आवश्यकता होगी।
इमेज कंसल्टेंट्स ऐसी सलाह प्रदान कर सकते हैं जो लोगों की उनके जॉब में मदद कर सकती है, पदोन्नति कर सकती है और आत्मविश्वास बढ़ा सकती है।

20. बच्चों के लिए डिजाइनर वस्त्र- Designer Clothing for Children

यदि किसी व्यक्ति का creative mind है और सिलने की कला आता है तो कोई भी व्यक्ति बच्चों के डिजाइनर कपड़ों के व्यवसाय को छोटे पैमाने पर सफल बना सकता है। आप अपना ब्रांड स्थापित कर सकते हैं या आप अन्य ब्रांडों के लिए परिधान का उत्पादन कर सकते हैं। मार्केट में बच्चों के डिज़ाइनर कपड़ों की मांग बढ़ती जा रही है। इस क्षेत्र में भी आप पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढे -: 10 best small business ideas in Hindi 2022

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट के जरिए 20 clothing business ideas के बारे मे विस्तार से जाना ओर सभी clothing business ideas के बारे मे जाना ओर समझा इसके साथ ही हमने यह भी जाना कोन कोन से clothing business ideas पर हम काम कर सकते है ओर बढ़िया मुनाफा कमा सकते है अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये ओर इस clothing business ideas से जुड़ा कोई सवाल आप हमे कमेन्ट मे पूछ सकते है ओर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करना ने भूले धन्यवाद।

Leave a Comment

%d bloggers like this: