Share market kya hai – शेयर बाज़ार क्या है?

  share market kya hai ? और इसकी शुरुआत कब हुई और कैसे हुई थी ?

शेयर बाजार क्या है -: आज इस दुनिया मे पैसा कौन नहीं कमाना चाहता जिसके पास आज पैसा है उसी की इज्जत है,|आज हम आपको पैसा कमाने का एक  जरिया बतायेंगे शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट जिसका नाम आप बचपन से ही सुनते आ रहे होगे ,शेयर बाजार ने बहोतो की जिंदगी बदली है जैसा आपने सुना होगा वारेन बुफेट, राकेश झुँझनवाला और भी बहोत सारे लोग हे जिन्होंने अपनी जिंदगी बदली पर ये सफर इतना आसान नहीं होता आज हम आपको बतायेंगे की स्टॉक मार्किट या शेयर बाजार क्या है

share market
share market

stock market kya hai in hindi – stock market ki puri jankari ?

* शेयर बाजार की शुरुआत कब और कंहा से हुई – शेयर बाजार की शुरुआत सन 1602  में  हुई थी और इसकी शुरुआत सबसे पहले बेल्जियम देश के अम्स्टरडॉन शहर से हुई थी | इसके बाद  न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई ,जो उस समय का सबसे शक्तिशाली शेयर बाजार या स्टॉक एक्सचेंज था|

भारत मे इसकी शुरुआत 1850  मे हुई थी | और इसकी शुरुआत मुंबई शहर के दलाल स्ट्रीट से  हुई थी और धीरे धीरे दलाल स्ट्रीट के दलालो  ने BSE{बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज }की स्थापना की थी BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ) भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज माना जाता है. इसकी स्थापना 1875 में भारत के पहले स्टॉक एक्सचेंज के रूप में की गयी थी. भारत का दूसरा स्टॉक एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ) है. इसकी स्थापना 1992 में भारत के पहले DEMUTUALIZED इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज के रूप में की गयी थी और इस प्रकार से शेयर बाजार की शरुआत हुई |  

शेयर मार्किट क्या है – What is Share Market in Hindi

शेयर बाजार क्या है – शेयर बाजार जिसका नाम हम  बचपन सुनते आ रहे है  दरअसल शेयर बाजार होता क्या है | आपने लोगों को इसके बारे में अक्सर बात करते देखा होगा या सुना होगा और अक्सर इससे जुडी पोस्ट भी आपने इंटरनेट पर बहुत सी देखी होंगी और पढ़ी होगी

लेकिन फिर वे सही जानकारी न होने के कारण शेयर बाज़र में अपने पैसे लगाकर खो देते है. स्टॉक मार्केट या फिर शेयर बाज़र  इसके बहुत सारे नाम है और अलग अलग लोगों द्वारा यह अलग अलग नामों से जानी जाती है.SHARE जो की अंग्रेजी भाषा का शब्द है. इसका  सबसे साधारण और आसान अर्थ “हिस्सा” होता है. और स्टॉक मार्केट जो है वो इसी “हिस्से” यानी की SHARE वाले सिद्धांत पर काम करती है.| 

कई लोग  शेयर बाज़र में निवेश करना चाहते हैं पर इसके  बारे में उनको सही जानकारी न होने के कारण या तो वे शेयर बाज़र में निवेश करने से बचते है और कुछ शेयर बाज़र में पैसे लगाते है

यंहा पर पैसा पैसे को बनाता है| शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करने के लिये आपको ऑप्शन बहोत मिलता है लेकिन पैसा वो ही इंसान बना पता है जो कंपनी के पिछले वक्त को देखकर सुचना या जानकारी के साथ सोच समझ कर उसमें  इन्वेस्ट करता है जैसे पिछले कुछ सालो को देखकर की कम्पनी की ग्रोथ कैसी और मार्किट का बढ़ता घटता रेट को देखना  स्टॉक मार्किट की ऐसी बहुत सी घटनाये है ,

जिसने लोगो की जिंदगी पलट दी | आप सोचेगे आप उन्मे से क्यों नहीं हो लेकिन आपकी भी जिंदगी पलट सकती है पर यह आसान नहीं है परन्तु स्टॉक मार्किट मै कब किसकी  जिंदगी पलट जाए पता नहीं चलता | जैसे हर्षद मेहता जो गुजरात से आये थे वो स्टॉक मार्किट में कुछ रूपये  लेकर आये थे और उन्होने इससे बहुत पैसे कमाये और उनकी जिंदगी बदल गई लेकिन जिंदगी उसी की बदलती है जो जानकारी के साथ निवेश करे और हमेसा उससे कुछ सीखे | 

शेयर मार्केट का गणित

तो आइये जानते है की आखिर ये शेयर बाजार क्या है? और यह किस प्रकार से काम करती है. तो आज की हमारी पोस्ट शेयर मार्किट से जुडी सारी जानकारी देने की कोशिश करेगी जिससे आप ज्यादा नुकसान उठाने से बचें और स्टॉक मार्केट के अच्छी जानकारी भी प्राप्त कर सकें. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं 

उदहारण के तौर पर मान लीजिये की एक कंपनी है जो अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहती है लकिन उसके पास इतना पैसा नहीं इसलिए वह कंपनी या किसी पैसे वाले से कर्ज लगा या फिर बैंक से लोन लेगा लेकिन बीजनेस को बढ़ाने के लिए इतना पैसा काफी नहीं होता

इसलिए वह बाजार व् आम जनता से पैसा लेता है और उसके बदले में उन लोगो को अपनी कपनी में हिसेदारी देता है जैसे किसी कंपनी ने एक लाख शेयर जारी किये है. अब अगर कोई व्यक्ति उस कंपनी में जितने शेयर खरीदता है वो उस कंपनी में उतने हिस्से का मालिक हो जाता है. जैसे किसी व्यक्ति ने कंपनी के 1 लाख शेयर में से 50,000 शेयर खरीद लिए तो उसका हिस्सा उस कंपनी में 50% हो जायेगा. और वो उस 50% हिस्से का मालिक हो जाएगा.

स्टॉक  किसी भी कंपनी में व्यक्ति की हिस्सेदारी को दिखाता है. और वो व्यक्ति जब चाहे तब अपने शेयर दूसरो को बेच सकता है या फिर दुसरे व्यक्ति के शेयर खरीद सकता है.स्टॉक मार्किट में लिस्ट  होने या फिर दिखने के लिए कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज से लिखित रूप में कई समझौते करने पडते है, उस समझोते के तहत कंपनी को अपनी हर गतिविधि की जानकारी बाजार को समय-समय पर देनी पड़ती है, इन जानकारियों में ऐसी जानकारियां भी होती है जिससे निवेशकों के हितों पर ऎसे पड़ता हो.

कंपनी द्वारा दी गयी जानकारियों के आधार पर कंपनी का मूल्यांकन किया जाता है और इस मूल्यांकन के आधार पर मांग घटने-बढ़ने पर उस कंपनी के शेयरों की कीमतों में उतार-चढाव आता रहता है. अगर कोई भी कंपनी लिस्टिंग समझौते के नियमों का पालन नहीं करती और नियमो के उल्लंघन की दोषी पायी जाती है तो उसे एक्सचेंज से हटाने का काम करने की कार्रवाई सेबी  द्वारा की जायेगी

कंपनियों के शेयरों या स्टॉक  का मूल्य B.S.E. में दर्ज होता है. सभी कंपनियों के स्टॉक  का मूल्य कंपनी की लाभदायक क्षमता के अनुसार कम या फिर ज्यादा होता रहता है. पूरे बाजार में नियंत्रण बनाये रखने का काम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड  के द्वारा किया जाता है. जब सेबी  किसी कंपनी को अनुमति देती है तब ही कोई कंपनी अपना आईपीओ जारी कर सकती है बिना सेबी की अनुमति के कोई भी कंपनी आईपीओ  जारी नहीं कर सकती.तो यही है शेयर बाजार 

और अंत मे यह ही कहना चाहता हु की आप चाहे पैसा इन्वेस्ट न करे स्टॉक मार्किट मे लेकिन उसकी जानकारी जरूर रखे | 

Market Holidays List Calender 2022- Nse,Bse And Mcx

q.1 शेयर मार्केट निवेश जुआ या बिज़नस is stock trading gamble or business

Ans. शेयर मार्किट एक निवेश का जरिया है जिसके जरिये आप किसी भी कंपनी की हिसेदारी खरीद सकते है जब लोग इसमें निवेश करते है तो बहुत से लोगो को इससे फायदा होता है क्योकि वो इसे सीखकर करते है लेकिन कुछ लोग बिना सीखे निवेश करते है उन्हें नुकसान होता है इसलिए वो लोग इसे गैम्बल या जुआ समझते है

q.2 शेयर बाजार के फायदे – Share Market Benefits

Ans. शेयर मार्केट के बहुत सारे फायदे है शेयर मार्किट में अगर आप सही तरिके सिखकर निवेश करते है तो आप अपने लिए इनकम का दूसरा स्रोत बना सकते है और अगर आप इसे अपना करियर बनाना कहते है तो आप इसे बिज़नेस के तरिके से भी काम करके स्टॉक मार्किट से अमीर बन सकते है

Stock Market की जरुरत क्यों है? Why Stock Market is needed?

स्टॉक मार्किट एक ऐसी जगहे जहा पर किसी भी देश की वो सभी कम्पनिया लिस्टेड होती है जो उस देश में अपना कारोबार कर रही है उन कंपनियों को अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए पैसे की जरुरत होती है और सारा पैसा स्टॉक मार्किट के जरिये जुटाया जाता है इसलिए शेयर मार्किट की जरुरत है

 

 

Leave a Comment