आज ही शुरू करे यह बिजनेस(business idea )हर महीने लाखो कमा सकते है यहाँ जानिए कैसे ?

गते के बॉक्सेस या डिब्बै बनाने का व्यापार (Business Idea)कैसे शुरू करे ?

बिज़नेस के बारे में (introducation  about  business)

अगर आप भी कोई अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज में आपके लिए एक बहेतरीन (Business Idea) लेकर आया हु इस बिज़नेस की बहुत सी खास बाते है जैसे इस बिज़नेस को कही पर भी बैठकर शुरू कर सकते है इस बिज़नेस को आप किसी भी गांव या शहर से शुरू कर सकते है इस बिज़नेस में नुकसान न के बराबर है इसे बिज़नेस कोई भी कर सकता है इस बिज़नेस से आप 10 से 15 लाख महीने के कमा सकते है तो आइये जानते इसके बारे में

जैसा की आप जानते है की आज किसी भी प्रकार के सामान की पैकिंग के लिए गते के बॉक्स या डिब्बै की जरुरत पड़ती है अगर आप गते बनाने का व्यापार शरू करे तो आपको इस बिज़नेस से कितना फायदा हो सकता है यह आप सोच भी नहीं सकते यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है जिससे आप महीने के लाखो कमा सकते हो यह एक ऐसा बिज़नेस जिसकी जरुरत हर काम में पड़ती है अगर आप यह बिज़नेस करना कहते है आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये इस बिज़नेस के बारे में व इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारी आपको बताएगे

शुरू कैसे करे (how to start )

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास इस को बनाने की सामग्री और इसके उत्पादन की जानकरी होना बहुत जरुरी है क्योकि इसके निर्माण प्रकिर्या का सही ज्ञान और कौशल दोनों ही होना जरुरी है अगर आपको यह काम आता है तो आप कर सकते है अगर आपको नहीं आता है तो आप इसे सीख सकते इसको सीखने के लिए या तो किसी इंस्टिट्यूट में जाकर सीख सकते है या फिर अपने आस पास किसी ऐसे प्रोडक्शन वाली फैक्ट्री में जाकर यह काम सीख सकते है इस प्रकार आप इस वयवसाय से जुडी सभी जानकारी पा सकते है

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की भी जरुरत पड़ेगी उन मशीनों को चलाना सिखने के लिए आपको कही पर भी जानें की जरुरत नहीं क्योकि जब आप इस काम में आने वाली मशीनों को मंगवाएंगे तो मशीनों की डिलेवरी के समय उसके साथ कुछ लोग आयगे वो उस मशीन के बारे और उसे कैसे चलाते है इन सभी के बारे आपको सभी जानकरी उपलब्द करा देंगे इस प्रकार आप इस व्यापार को शुरू कर सकते है ।

जगह चुने (select place)

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए काफी जगह की जरुरत पड़ेगी इसे शुरू करने के आपके पास कम से कम 5000 वर्ग फुट जगह होनी जरुरी है क्योक आपको माल को रखने के लिए गोदाम बनाना होगा मशीनो के लिए और बॉक्सेस बनाने के लिए एक प्लांट भी लगाना होगा

सामग्री (meterial)

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको निम्न सामग्री की जरूरत होगी जिन्हे आप बाजार से खरीद सकते है ये सभी चीजे मार्किट में आसानी से मिल जायगी

  • कच्चा माल ( गोंद ,सिलाई तार, पेपर आदि )
  • जरुरी मशीन (सिलाई मशीन ,सीट चिपकाने वाली मशीन, कटिंग मशीन , पेपर कारगेशन मशीन आदि

लाइसेंस ( licence )

भारत या किसी भी अन्य देश में व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको आपके बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा आपको लाइसेंस लेने के लिए आपको सबसे पहले आपका मैनेजमेंट ,निवेश रेश्यो के अनुसार वयवसाय को सही रूप में चुनने की आवश्यकता है उसके बाद अपने लोकल अथॉरटि से इस व्यापार के लिए लाइसेंस बनवाना होगा

invesment

अब बात करते है निवेश की तो में आपको बता दू इस बिज़नेस को आप दो तरीके से शुरू कर सकते है एक छोटे सत्तर पर और दूसरा बड़े सत्तर पर दोनों में बहुत डिफ्रेंस है अगर आप इसे छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें कम लागत आएगी और अगर आप बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आपको इस व्यापार को शुरू करने मै15 से 20 लाख रु की लागत आ सकती है और अगर आप इस पुरे कार्य को मैनुअल की जगह आटोमेटिक मशीनो के द्वारा करते है यह लागत 50 लाख रु भी हो सकती है

profit

जैसा कीaap जानते है की आज हर की किसी कार्य में या पैकिंग में गते के बॉक्स का उपयोग किया जाता है इसलिए इस की डिमांड बहुत ही ज्यादा है मार्किट में अगर आप इस बिज़नेस में अपने अच्छे ग्राहक बना लेते है तो आप इसके बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है इस बिज़नेस की डिमांड होने के कारण इस व्यापार का प्रॉफिट मार्जिन भी अधिक है अगर आप इसे बेहतरीन तरीके से करते है तो आप इस व्यापार से महीने के लाखो कमा सकते है

risk

इस बिज़नेस को शुरू करने में बहुत ही कम रिस्क है यह एक लौ रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो वाला बिज़नेस है जिसमे अच्छी कमाई के साथ साथ नुकसान न के बराबर है इसलिए आप इसे आसानी से शुरू कर सकते है लेकिन एक इस व्यापार डिमांड बढ़ने के साथ साथ इसमें कम्पटीशन भी बढ़ गया है इसलिए यह फैसला अपने रिसर्च और जानकारी के साथ सोच समझ कर ही ले ।

इस बिज़नेस से आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा अगर आप इसे शुरू करते है और अगर आप अच्छी कस्टमर सर्विसेस देते है या अपने अच्छे ग्राहक जोड़ते है तो आप भी इस बिज़नेस से 10 लाख से भी ज्यादा कमा सकते है

यह business idea आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये और आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले धन्यवाद

Leave a Comment